पत्नी रहने लगी दूसरे के साथ लिव इन में, पति ने सोशल मीडिया पर की फोटो वायरल

121

हरियाणा में पति के अत्याचारों की वजह से एक महिला लिव-इन में किसी दूसरे पुरुष के साथ रहने लगी। यह बात पति को बर्दाश्त नहीं हुई इसलिए उसने महिला को बदनाम करने की ठान ली। उसने पत्नी के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए। साथ ही फोन पर उसे गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई। थाना आदमपुर पुलिस ने उसके पति व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

7 Obvious Signs a Relationship Is Over: How to Know When to Leave a  Relationship Once and for All - PairedLife

बताया गया है कि भिवानी के बवानी खेड़ा की रहने वाली महिला 7 फरवरी से मंडी आदमपुर क्षेत्र के गांव में एक युवक सुनील कुमार के साथ करीब दो महीने से लिव-इन में रह रही है। इससे पहले उसकी शादी बवानी खेड़ा के कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। महिला ने अब थाना आदमपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले काफी दिनों से कृष्ण और पवन राय उसे व सुनील को तंग कर रहे हैं। उसे फोन करके गाली गलौज करते हैं। फोन दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

All you need to know about Live in Relationships in India

महिला ने बताया कि दोनों ने वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो भी अपलोड की गई हैं। उसने कृष्ण व पवन राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना आदमपुर के इंस्पेक्टर मनदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा 67 और IPC 506/509 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की छानबीन जारी है।