नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट Viral Haryana पर आपका हार्दिक स्वागत है हम आपके लिए देश ,विदेश और राज्य से जुड़ी Latest News लेकर रूबरू हुए है। Viral Haryana से आपको हर दिन मिलेगी बेहतरीन Latest News जैसे कि आज Karnal कि सबसे बड़ी Latest news यह है कि हरियाणा के Karnal मे महिलाओं के साथ उत्पीड़न के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। हमारे सामने एक महिला जिसका पति किसी दूसरी औरत के साथ फरार हो गया इस तरह कि Karnal से जुड़ी हुई Latest News जानने के लिए जुड़े रहे हमारी Viral Haryana वेबसाइट से प्रतिदिन ।
मैं साक्षी आज Viral Haryana के साथ रूबरू हुई हूँ। आज Karnal की सबसे बड़ी खबर यह है कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। हमारे सामने एक महिला जिसका पति किसी दूसरी औरत के साथ फरार हो गया क्योंकि वो मां नहीं बन सकती।महिला कि शादी को सात साल हो गए है। कोई बच्चा नहीं है। इसलिए ससुराल वालो ने घर से बाहर निकल दिया बोल रहे है कि जब तू मां नहीं बन सकती तो तुझे रख के हमने क्या करना है। मारपीट कर घर से बाहर निकल दिया। मुझे कभी डॉक्टर को नहीं दिखाया न ही कोई इलाज करवाया। अब ये महिला पास मैं किराये के मकान मे रह रही है। ससुराल वालो ने अपने लड़के को एक औरत के साथ भगा दिया है।
मेरे ससुराल वाले मुझे पांच साल से तंग कर रहे है। कि तुझे कोई बच्चा नहीं है। हम अपने लड़के कि दूसरी शादी कर देंगे। 9 -10 दिन से मैं इधर उधर भटक रही हूँ। मेरा कोई सहारा नहीं है। मेरी मां बूढ़ी है। मेरा कोई भाई नहीं है। मैं बहुत परेशान हूँ। क्या करू किसके पास जाऊ कुछ समझ न आ रहा। मेरी मदद करो मेरे पति को ढूंढ दो। मारपीट कर मेरे ससुराल वालो ने मुझे कहा है कि तेरा कोई हक़ नहीं है वापिस इस घर मे न आना। मैं बहुत परेशान हूँ। मैंने कंप्लेंट भी दर्ज करवाई थी। पर कोई करवाई नहीं हुई। मुझे इंसाफ दो मैं कहा जाऊ मेरे आगे पीछे कोई नहीं है।
आप और भी सच्ची और अच्छी वाली Latest News पढ़ सकते है हमारे लिंक पर क्लिक करके जल्दी से क्लिक करे राज्यसभा के 72 सेवानिवृत्त सदस्यों की आज विदाई