हिसार में गोदाम में चोरी का VIDEO: युवक रात को ताले तोड़कर दराज से ले गए 85 हजार- CCTV को कपड़े से ढ़का

76

हिसार17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोदाम में चोरी करते हुए दोनों युवक।

हिसार में चोरों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से 85 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हेमंत मदान की शिकायत पर अरूण और उसे दो साथियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

हेमंत मदान ने बताया कि उसका विकास नगर में 32 नंबर गोदाम में ट्रांसपोर्ट का काम है। 8 सितंबर की रात को तीन लड़के उसके गोदाम का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दराज का ताला तोड़कर उसमें रखे 85000 रुपए चोरी करके ल गए।

कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक करने पर देखा तो एक लड़के का नाम अरूण निवासी अंबेडकर बस्ती के रुप में पहचान हुई। उसके साथ दो अन्य लड़के भी है।

CCTV पर डालते हैं कपड़ा

सीसीटीवी में आरोपी लोहे की राड़ से गोदाम के बाहर का ताला तोड़ते हैं। इसके बाद अंदर राड से दराज के लॉक तोड़कर पैसे चुराते हैं। जब उन्हें अहसास होता है कि उनका चेहरा कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है तो उसे कपड़ों से ढक देते हैं।

लेकिन अलग- अलग जगहों पर लगे कैमरों से उनका चेहरा रिकॉर्ड हो जाता है। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर शटर के नीचे से रेंगते हुए निकल जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

.