हिसार सिटीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के हिसार के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक एचआईवी पॉजिटिव हैं। पुलिस ने धारा 323, 354-डी, 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी। पीड़िता 10वी कक्षा की छात्रा है। बेटी को एचआईवी पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर उसकी मां ने सुसाइड करने का प्रयास किया।
छात्रा को बहकाया
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि गांव का एक युवक कई दिनों से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। आरोपी को कई बार समझाया, लेकिन वह नही माना और उसकी बेटी का पीछा करता रहा। इस दौरान उसकी बेटी भी बहकावे में आ गई।
इस दौरान पता चला कि आरोपी युवक को एड्स की बीमारी से ग्रस्त है। पिता के अनुसार जब बेटी से दबाव देकर पूछा तो बेटी ने रेप की बात का स्वीकार किया है। इसके बाद बेटी का अस्पताल में टेस्ट करवाया तो बेटी भी एचआईवी पॉजिटिव मिली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
.