नूंह44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण हालात के चलते कर्फ्यू जारी है। वहीं साथ लगते जिलों में लगाई गई पाबांदी धीरे-धीरे हटने लगी है। हालांकि धारा 144 अभी भी लागू है। वहीं हिंसा के बाद शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है। दंगे में शामिल लोगों के घर-दुकान और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान जारी है।
हिंसा के बाद जिस सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई थी, प्रशासन ने उसे गिरा दिया है। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि ये सब 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल हुआ।
वहीं, नूंह हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की FIR दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं।

AAP नेता जावेद ने कहा- इन्हें मार दो, बाकी मैं संभाल लूंगा
जावेद पर दर्ज FIR में पवन ने बताया- 31 जुलाई की रात 10.30 बजे हम कार में नूंह से सोहना जा रहे थे। बीच में नूंह पुलिस ने मदद करते हुए हमें KMP हाईवे तक छोड़ा। हमें कहा कि आगे रास्ता साफ है, निकल जाओ।
हम निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे तो वहां 150 लोग खड़े थे। उनके हाथ में पत्थर, लोहे की राड और पिस्टल थे। वहां जावेद भी था। उसके कहने पर उग्र भीड़ ने हम पर हमला कर दिया। हमारी कार पर पत्थर मारे। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई।
मैं कार से नीचे उतरा तो जावेद ने कहा कि इन्हें मार दो। जो होगा, मैं संभाल लूंगा। ये सुनकर 20-25 लोगों ने हम पर अटैक कर दिया। उन्होंने प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू कर दिया। मेरे सामने प्रदीप के सिर पर लोहे की राड मारी। जिससे वह नीचे गिर पड़ा।
गोलियां चलनी शुरू हुईं तो पुलिस वहां आ गई। वे मुझे व गनपत को भीड़ से निकाल ले गए और प्रदीप को भीड़ सरिये से मारती रही। उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पानीपत में हंगामा, दुकानें तोड़ी
पानीपत में रविवार को शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। एक विशेष वर्ग पर 12 से अधिक बाइक सवार युवकों ने हमला किया। इतना ही नहीं, झुग्गी-झोपड़ियों समेत दुकानों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की गई। इस दौरान महिलाओं समेत कई लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं। क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी-डंडे लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, चांदनीबाग थाना पुलिस ने इस मामले में 2 अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इसमें 25 अज्ञात युवकों पर लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, धारा 144 का उल्लंघन करने समेत अन्य संगीन धाराएं लगाई गई हैं।
अभिषेक के नाम पर बनेगा शहीदी द्वार
नूंह में हुई हिंसा में मारे गए पानीपत के रहने वाले अभिषेक के नाम पर शहीदी द्वारा बनाया जाएगा। शहरी MLA प्रमोद विज ने नगर निगम की सोमवार को होने जा रही हाउस बैठक में शहरी विधानसभा से संबंधित 10 प्रमुख प्रस्ताव भेजे हैं। इसमें अभिषेक को शहीद का दर्जा देने के साथ-साथ शहीदी द्वार बनाने की बात भी प्रमुख है।
कांग्रेस MLA की सुरक्षा हटाई गई
सरकार ने कांग्रेस MLA मामन खान की सिक्योरिटी हटा दी है। मामन खान नूंह की फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक हैं। नूंह हिंसा को लेकर उन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मामन खान का विधानसभा में दिया धमकी वाला पुराना वीडियो और एक ट्वीट को लेकर सरकार की उन पर नजर है। वहीं विधायक मामन खान ने कहा कि मेरी जान को खतरा है, मुझे धमकियां मिल रही हैं।
गृहमंत्री अनिल विज बोले- मुझे हिंसा के बारे में पुलिस नहीं, प्राइवेट व्यक्ति ने बताया हरियाणा के गृहमंत्री ने अनिल विज ने कहा- मुझे समय पर नूंह हिंसा की जानकारी नहीं दी गई। यहां तक कि हिंसा के कई घंटे बाद एक प्राइवेट व्यक्ति ने फोन पर बताया। पुलिस के बड़े अधिकारियों तक को इस हिंसा के बारे में पता नहीं था।
नूंह SP वरुण सिंगला पहले से ही लंबी छुट्टी पर थे। जिले का अतिरिक्त प्रभार पलवल SP को सौंपा गया था, जबकि गृह विभाग एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद उस दिन जम्मू में वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर थे। CID सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करती है। उसने गृह विभाग के साथ कोई खुफिया इनपुट साझा नहीं किया।
2 जिलों से इंटरनेट बैन हटा, नूंह-पलवल में पाबंदी रहेगी
शनिवार देर रात सरकार ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के पटोदी, मानेसर व सोहना इलाके से इंटरनेट पर लगाई पाबंदी हटा ली। हालांकि नूंह में 8 अगस्त और पलवल में 7 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
नूंह में 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए
नूंह में कर्फ्यू के बीच थाना लेवल पर जिले में 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि अपने-अपने इलाके में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी। लोगों के सहयोग के लिए इनके फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट तुरंत जरूरी फैसले ले सकेंगे। सरकार के इस फैसले को नूंह में दंगे पर बड़ी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं नूंह में कर्फ्यू में आज भी ढील दी गई है। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग जरूरी सामान खरीद सकते हैं।
नूंह दंगों का पाकिस्तानी कनेक्शन
इस बीच नूंह दंगों का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। हरियाणा पुलिस की जांच में पाकिस्तानी यू-ट्यूबर जीशान मुश्ताक के बारे में पता चला है। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा था और इसी से भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए। मुश्ताक ने अपनी लोकेशन अलवर (राजस्थान) बताई जबकि हकीकत में वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से वीडियो पोस्ट कर रहा था।
जीशान ने पाकिस्तान एजुकेशन एवं रिसर्च नेटवर्क (PERN) के जरिए ये वीडियो अपलोड किए। इस सेंट्रलाइज्ड नेटवर्क से पाकिस्तान के एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को इंटरनेट दिया जाता है। यह पाकिस्तान सरकार का ही हिस्सा है।
जीशान ने मोनू मानेसर को मारने और नूंह में दंगों के लिए उकसाया। जिस दिन हिंसा जारी थी, उस दिन वह आगजनी-तोड़फोड़ के फुटेज भी जारी कर रहा था। पुलिस को शक है कि जीशान का नूंह में मजबूत नेटवर्क है। पुलिस ने अब तक की जांच के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
.