हरियाणा में INLD को लेकर उलझन में I.N.D.I.A: कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- दिखावा करने की बजाय इनेलो को साथ ले कांग्रेस

43

भिवानीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद INLD के बहाने अब BJP कांग्रेस पर हावी होने लगी है। भिवानी पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस INLD को अपने साथ ले। वहीं, उन्होंने महिला आरक्षण बिल को प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला बताया। कहा कि इससे महिलाओं को उनका हक मिलेगा।

बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए किसानों के लिए जारी योजनाओं के साथ देश व प्रदेश की राजधानी पर अपनी राय रखी।

अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री जेपी दलाल।

अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री जेपी दलाल।

चुनाव आयोग कराएगा सीटों का रिजर्वेशन
सबसे पहले महिला आरक्षण बिल को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि ये पीएम मोदी का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं में खुशी है। साथ ही दावा किया कि ये आरक्षण अगले चुनाव में लागू हो जाएगा। अभी लागू किया तो उसको लेकर सीटों के रिजर्वेशन को लेकर विपक्ष आरोप लगाएगा। ऐसे में सीटों का रिजर्वेशन चुनाव आयोग के माध्यम से करवाया जाएगा।

बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाएगी कांग्रेस
वहीं, हरियाणा में कांग्रेस द्वारा बीजेपी को टक्कर देने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाएगी। क्योंकि कांग्रेस गुटों में बंटी है और अपने जिला अध्यक्ष बनाने के लिए जूतम-पैजार हो रही है। वहीं, इनेलो के कांग्रेस के साथ आने की चर्चाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि इनेलो कैथल रैली में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को बुलाकर कांग्रेस के साथ जाने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सारा विपक्ष I.N.D.I.A में है तो हरियाणा में कांग्रेस को INLD को भी अपने साथ लेना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

.