हरियाणा के फर्जी चीफ सेक्रेटरी से पूछताछ में कई खुलासे: 3 लाख रुपए हर महीने दे रहा था कोठी का रेंट, मोहाली पुलिस के रडार पर पंचकूला का होटेलियर

52

मोहालीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तार किए गए आरोपी।

मोहाली पुलिस ने हरियाणा का फर्जी चीफ सेक्रेटरी बन लोगों से इमिग्रेशन के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को उसके 2 साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। अब उक्त मामले में खुलासा हुआ है कि जिस घर में आरोप किराए पर रह रहा था, वहां पर उसकी वैरिफिकेशन तक नहीं हुई थी।

आरोपी से कोठी का मालिक हर माह करीब 3 लाख रुपए वसूल रहा था। अब इस पर पुलिस जांच शुरू हो गई है। बता दें कि जिस व्यक्ति के घर में आरोपी रह रहा था, उसका पंचकूला के सेक्टर-82 नामी होटल है और वह काफी रसूखदार भी है। सूत्रों के अनुसार उक्त होटल मालिक अब पुलिस की रडार है।

2 साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह (28 साल) निवासी अमृतसर, राहुल (35 साल) निवासी बिलासपुर हिमाचल और रवि मिश्रा (27 साल) निवासी छपरा बिहार के रूप में हुई थी। तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। जिनसे उनके पैसों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

70 लाख का लगवाया था फर्नीचर

आरोपियों से अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेता था। उन्हें फर्जी PR का सर्टिफिकेट दे देता था। इसमें आरोपी राहुल यह फर्जी कागजात तैयार करवाता था। आरोपी ने मोहाली के सेक्टर 82 और डेराबस्सी में अपना दफ्तर बनाया हुआ था। उसने अपने दफ्तर में 70 लाख रुपए का फर्नीचर लगवा रखा है।

खबरें और भी हैं…

.