सेकेंड हैंड नहीं, ब्रांड न्यू जिम्नी मिल रही 5 लाख तक सस्ती, फीचर्स भी मिलेंगे ज्यादा

213

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की इन दिनों भारतीय बाजार में खूब चर्चा है. यह ऑफरोडर एसयूवी इंडियन मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुई है और सेल के लिए उपलब्ध है. इस कार की कीमत को लेकर ग्राहकों के बीच मिक्स्ड रिएक्शन है. इस कार की बाजार में सीधी टक्कर है महिंद्रा थार से है.

थार का बेस वेरियंट जिम्नी की तुलना में 2.2 लाख रुपये सस्ता है. मारुति सुजुकी अपनी अग्रेसिव प्राइसिंग के लिए जानी जाती है. लेकिन, इस बार प्राइसिंग के मामले में थार ने बाजी मार ली है. वहीं जापान में जिम्नी का बेस वेरियंट भारत की तुलना में काफी सस्ता है. वहीं भारतीय जिम्नी की तुलना में कई फीचर्स ज्यादा भी हैं.

यह भी पढ़ें : मारुति की इन 2 कारों ने मचा दिया धमाल, खरीदने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग लाइन में

जापान में जिम्नी की कीमत
जापान के ऑटोमोबाइल बाजार में जिम्नी के बेस वेरियंट की कीमत 4.57 लाख रुपये कम है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत में 4.87 लाख रुपये का बड़ा अंतर है. जेडीएम (जैपनीज डोमेस्टिक मार्केट) जिम्नी भारतीय जिम्नी के समान नहीं है. सुजुकी जापान के शिज़ुओका प्रान्त में अपने कोसाई प्लांट में जेडीएम जिम्नी की मैन्युफैक्चरिंग करती है और मारुति सुजुकी दिल्ली एनसीआर में गुड़गांव प्लांट में भारतीय जिम्नी का प्रोडक्शन करती है. आपको बता दें कि जेडीएम जिम्नी केवल 3-डोर है, जबकि भारतीय जिम्नी 5 डोर है. जेडीएम जिम्नी को ‘सुजुकी सेफ्टी सपोर्ट’ ADAS सुइट भी मिलता है जबकि भारतीय जिम्नी में यह फीचर मिसिंग है.

जापान में कीमत
जापान में, 3-डोर जिम्नी तीन ट्रिम स्तरों बेस XG, मिड XL और टॉप XC में उपलब्ध है. तीनों ट्रिम्स में 0.65L (658cc) 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (64 PS, 96 Nm, 5MT, 4AT, टर्बो इंटरकूलर) मिलता है. इस इंजन को अर्बन, सबअर्बन और हाईवे जैसे 3 ड्राइविंग मोड मिलते हैं. WLTC के अनुसार फ्यूल एफिसिएंशी 17.5 किमी/लीटर तक है. 4X4 ट्रांसफर केस, एलएसडी, फ्रंट और रियर XL जेडीएम और इंडियन जिम्नी दोनों के बीच स्टैंडर्ड फिटमेंट हैं.

यह भी पढ़ें : हर दिन बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ रही ये एसयूवी, टाटा-हुंडई के लिए खतरे की घंटी

भले ही भारतीय जिम्नी को बड़ा 4-सिलेंडर 1.5L पेट्रोल इंजन (102 bhp, 134 Nm, 5MT, 4AT) मिलता है, लेकिन इसमें टर्बोचार्जिंग, टर्बो इंटरकूलर और ड्राइव मोड की कमी है. इसलिए, निर्माता के लिए दोनों इंजनों की इनपुट कास्ट एक जैसी होने की संभावना है. बात करें प्राइसिंग की तो JDM जिम्नी की कीमत JPY 1,414,000 (8.17 लाख रुपये) और JPY 1,730,000 (9.99 लाख रुपये) के बीच है. इंडियन जिम्नी की कीमत रुपये के बीच है. 12.74 लाख और 14.89 लाख रुपये के बीच है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki

.