हाइलाइट्स
सेकेंड हैंड कार खरीदते समय उसे चेक करना बेहद जरूरी है.
केवल इंजन ही नहीं और भी चीजें ठीक होनी चाहिए.
पुरानी कार में 3 चीजों को सबसे पहले चेक करना चाहिए.
Second Hand Car Buying Tips: कई बार पुरानी कार खरीदना नई कार खरीदने से बेहतर विकल्प साबित होता है. अगर आपको कम बजट में एक अच्छी कार मिल जाती है तो आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. हालांकि, कई लोग पुरानी कार खरीदने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि कहीं पुरानी कार खराब न निकल जाए. कई लोग पुरानी कार लेने से इसलिए भी हिचकते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि कार में कौन सी चीजों को कैसे चेक करना चाहिए.
पुरानी कार को खरीदने से पहले इसे अच्छी तरह चेक करना बेहद जरूरी है. बिना इंस्पेक्शन किए सेकेंड हैंड कार खरीदने से उसमें कुछ गड़बड़ी निकलने का रिस्क बढ़ जाता है. ऐसे में आप पैसे लगाकर भी अच्छी कार नहीं खरीद पाएंगे और उसे बार-बार ठीक करवाने का टेंशन भी आपको सताता रहेगा. इसलिए यहां हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे जरूरी तीन चीजों के बारे में जिन्हें आपको पुरानी कार खरीदते समय चेक करना चाहिए…
1. डिपस्टिक टेस्ट
कार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा इंजन होता है. अगर इंजन ही सही तरह से काम नहीं करेगा तो आप कार नहीं चला पाएंगे. आप केवल 2 मिनट में इंजन का कंडीशन जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंजन के बगल में दिए गए डिपस्टिक को उठाकर चेक करना होगा. इसके लिए सबसे पहले इंजन को स्टार्ट कर गियर को न्यूट्रल में रखें. इसके बाद इंजन को 2 मिनट तक रेस दें. इसके बाद डिपस्टिक को उठाकर देखें कि कहीं इंजन ऑयल की छीटें तो नहीं निकल रही हैं. कई बार पुरानी गाड़ियों के डिपस्टिक पाइप से धुआं भी निकलने लगता है. अगर पाइप से तेल की छीटें या धुआं निकले तो समझ जाएं कि कार का इंजन बुरी हालत में है. ऐसे में आपको वो कार नहीं खरीदनी चाहिए.
2. स्टीयरिंग टेस्ट
पुरानी कार का स्टीयरिंग टेस्ट करना भी बेहद जरूरी है. इससे पता चलता है कि स्टीयरिंग ठीक तरह से काम कर रहा है या नहीं. स्टीयरिंग का टेस्ट करने के लिए आपको स्टीयरिंग को पूरी तरह दाएं और बाएं घुमाकर टेस्ट करना होगा. अगर ऐसा करते समय स्टीयरिंग से किसी तरह की आवाज आ रही है और स्टीयरिंग पूरी तरह नहीं घूम रहा है तो समझ जाएं कि स्टीयरिंग में कोई प्रॉब्लम है. ऐसी कार भी आपको रिजेक्ट करनी चाहिए.
3. सस्पेंशन टेस्ट
पुरानी कार में एक्सेल माउंट के रबर को जरूर चैक करना चाहिए. अगर रबर कट गया है इसका मतलब एक्सेल माउंट में कोई प्रॉब्लम है या उसे रिपेयर किया गया है. आपको यह भी देखना चाहिए कि कहीं शॉकर से ऑयल तो लीक नहीं हो रहा है. अगर ऑयल लीक हो रहा है तो इसका मतलब शॉकर में कोई समस्या है. आपको ऐसे कार खरीदने से भी बचना चाहिए या उस कार के लिए डिस्काउंट की मांग भी करनी चाहिए, क्योंकि उसे बदलवाने का खर्च भी आपको अपनी जेब से ही भरना पड़ेगा.
.
Tags: Auto News, Cars, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 13:55 IST
.