डबवाली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेता।
हरियाणा के सिरसा के लघु सचिवालय में भारतीय किसान एकता द्वारा सोमवार को डीसी को ज्ञापन देकर किसानों को फसलों को बेचने में आ रही परेशानी को जानकारी दी। उन्होंने डीसी से अनुरोध किया कि वे उचित समाधान कराएं।
किसान नेता लखविंदर सिंह औलख, प्रकाश सिहाग, नगिंद्र सिंह, जसकरण सिंह आदि ने बताया कि खरीफ सीजन में सिरसा जिले की अनाज मंडियो में फैक्ट्री मालिकों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों की मिलीभगत से लूट की जा रही है। इसका ताजा उदाहरण मंडी में आ रही नरमे की फसल है। किसान अपनी नरमे की फसल आढ़तियों के पास लेकर आता है।
अनाज मंडी से कॉटन फैक्टरी वाले किसान की नरमे की फसल बोली पर खरीदते हैं, लेकिन जब किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर उनकी फैक्ट्रियों में जाता है ताे वहां किसान की नरमे को निम्न क्वालिटी बताकर भाव में कटौती की जाती है। ये सरासर किसानों के साथ ज्यादती है।
किसान नेताओं ने कहा कि यह लूट बन्द नहीं होती। इससे भी ज्यादा किसान के साथ अन्याय हो रहा है। क्योंकि प्रति क्विंटल 500 ग्राम नरमा खाली भरी के नाम पर भी अलग से लिया जा रहा है। अगर कोई किसान आवाज उठाता है तो उसे मंडी में देरी करने की धमकी दी जाती है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कॉटन फैक्ट्री वालों के पास न तो पल्ली है और न ही मजदूर हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे में किसानों के साथ हो रही लूट को कम करवाया जाए।
.