वाहन मालिकों के लिए खुशख़बरी, आज से नही कटेगा जुर्माना या चलान, जानिए क्या है नये नियम

309

दिल्ली में रहने वाले और गाड़ी चलाने वालों के लिए नए आदेश लागू कर दिए गए हैं जिसमें उन्हें अब जुर्माने से छुट्टी दे दी गई है आइए जानते हैं विस्तृत में पूरे मामले की एक रिपोर्ट।

List of Challan Price in Haryana 2022 | Traffice Fines List

अब अगर कोई भी व्यक्ति जो चार चक्के वाला वाहन या उससे ज्यादा चक्के वाला वाहन इस्तेमाल कर रहा है और वह अगर अकेला है तो उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं रहा है। कोरोनावायरस इन के उल्लंघन के मामले बताते हुए अब इस चीज को लेकर आपका जुर्माना या चालान नहीं कटेगा।

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही न्यायालय ने अकेले चलने वाले लोगों के ऊपर मास्क के अनिवार्यता के ऊपर सवाल उठाया था और पूछा था कि जब स्थितियां सामान्य हो रही है तब इसमें इसका कितना जरूरत है। जिसके जवाब में सरकार ने इस नियम को न्यायालय के आदेश अनुसार बदल दिया है और अनिवार्यता को खत्म कर दिया।