रोहतक4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक
हरियाणा की रोहतक पुलिस एवीटी स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान हत्या करने के इरादे से घूम रहे युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपी से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई है। आरोपी से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
AVT स्टाफ प्रभारी SI गोर्धन सिंह ने बताया कि ASI अनिल के नेतृत्व में टीम बालचंद चौक के पास गश्त में मौजूद थी। गश्त के दौरान गांव सुनारियां की तरफ से पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ में आरोपी की पहचान गांव सुनारियां निवासी अजय उर्फ मोटा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद बरामद हुए। युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड
जांच के दौरान आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी ने 17/18 जुलाई की रात को नया पडाव वैश्य कॉलेज रोड रोहतक गली में स्थित घर के सामने से खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। जिसके खिलाफ स्नैचिंग, पोक्सो एक्ट, चोरी आदि के 7 मामले दर्ज है। जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
.