Jharkhand News: बताया गया कि तीन बाइक सवार अपराधियों ने रोशन को तब गोली मारी जब वे माही रेस्टोरेंट के बाहर किसी से बात कर रहे थे. अपराधियों को देखते ही रौशन भागने लगे. 100 मीटर तक भागने के बाद अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उनके सिर समेत पूरे शरीर में कई गोलियां मारी गई है. गोली मारने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए.