रेवाड़ी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को रेवाड़ी शहर में तिरंगा यात्रा निकालते हुए।
सोमवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले जिला प्रशासन की तरफ से रेवाड़ी शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मेरी माटी-मेरा देश थीम के साथ डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी दीपक सहारण ने खुद तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। यात्रा के दौरान हर शख्स के हाथ में तिरंगा झंडा दिखाई दिया। यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी शिरकत की।
इस दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के समापन श्रृंखला में जहां हम मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आमजन से सीधा संवाद भी कर रहा है।
2 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली
सोमवार को शहर के अंदर 2 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें तमाम विभागों के अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। यात्रा बाल भवन से शुरू होकर शिव चौक, गांधी चौक, बावल रोड महाराणा प्रताप से अनाज मंडी के गेट के सामने से होते हुए अग्रसेन चौक और उसके बाद सर्कुलर रोड से बस स्टैंड के सामने से होते हुए अंबेडकर चौक स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में समाप्त हुई।

कोसली में तिरंगा यात्रा में शिरकत करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव।
कोसली में भी निकाली तिरंगा यात्रा
वहीं दूसरी तरफ रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। बेरली से शुरू होकर ये यात्रा उत्सव गार्डन तक पहुंची। यात्रा में विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव ने भी शिरकत की। इसके अलावा पूर्व विधायक विक्रम ठेकेदार, जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, शारदा यादव, बलजोर, सरपंच रिंकू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.