रेवाड़ी में AAP ने गड्‌डों में लगाई योगा क्लास: कई साल से टूटी पड़ी सेक्टर-4 की सड़क; RWA भी उठा चुकी कई बार मुद्दा

194

रेवाड़ीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में सड़कों पर बने गहरे गड्‌डों में बैठकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार की सुबह योगा क्लास लगाई। करीब आधे घंटे तक इन गड्‌डों में बैठकर ही योगासन किया। साथ ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

नेता-अफसरों की कोठियां, फिर भी बदतर हालात
दरअसल, शहर सेक्टर-4 रेवाड़ी शहर का सबसे पॉश इलाका है। यहां नेता, ऑफिसर और तमाम बड़े बिजनेसमैन की कोठियां है, लेकिन इस सेक्टर की सड़कों की हालत देखे तो बद से बदतर है। सड़क कम यहां गड्‌डे ज्यादा नजर आते है। करीब दो साल पहले इस सड़क को बनवाया तो जरूर, लेकिन ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया।

जिसके चलते कुछ माह के भीतर ही सड़क की रोड़ियां निकलकर बाहर बिखर गई और अब यहां बड़े-बड़े गड्‌डे बन चुके है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) कई बार इस सड़क का मुद्दा अधिकारियों से लेकर ग्रीवेंस की मीटिंग में भी उठा चुकी, लेकिन सड़क की हालत अभी तक ठीक नहीं हुई।

गड्‌डों में बैठकर अलोम-विलोम करते आप के वर्कर।

गड्‌डों में बैठकर अलोम-विलोम करते आप के वर्कर।

आप का आरोप, जनता से नहीं सरकार का सरोकार
शुक्रवार की सुबह आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष अभिषेक झांब, एक्स सर्विस विंग के जिला अध्यक्ष संतोष यादव, डॉक्टर विंग के जिला अध्यक्ष रविन्द्र बदलिया, सुभाष अग्रवाल, मनोज कौशिक, कपिल आदि सेक्टर-4 पहुंचे और सड़क के बीच ही बने गहरे गड्‌डों में बैठकर काफी देर योगासन किया। इस दौरान मदन सिंह ने कहा कि इस सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है।

पॉश इलाके में सड़कों की ये हालत है तो आम रास्तों की क्या हालत होगी इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में बनने वाली सड़कों पर भारी गोलमाल किया गया, जिसके चलते साल तो छोड़कर कुछ माह के भीतर ही सड़कें तहस-नहस हो गई। उन्होंने मांग की कि इस सड़क को तत्काल बनाया जाए, जिससे यहां रहने वाले लोगों को सहूलियत हो सके।

खबरें और भी हैं…

.