रेवाड़ी में 3 दिन से झमाझम बारिश: लोगों को गर्मी से राहत; भिवाड़ी से छोड़े दूषित पानी से धारूहेड़ा की सड़कें जलमग्न

176

रेवाड़ी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार दोपहर तेज बारिश के बाद भिवाड़ी की तरफ छोड़े गए दूषित पानी के कारण सड़कें पूरी तरह लबालब हो गई है।

रेवाड़ी जिले में लगातार तीसरे दिन झमाझम बारिश देखने को मिली। शहर के अलावा धारूहेड़ा कस्बा में जोरदार बारिश हुई है। धारूहेड़ा के साथ लगते राजस्थान के भिवाड़ी में भी बारिश होने के कारण वहां से बरसाती पानी के साथ केमिकल युक्त पानी छोड़ दिया गया है, जिससे धारूहेड़ा का सोहना रोड फिर से गंदे पानी के कारण लबालब हो गया।

बता दें कि गुरुवार सुबह ही नगर पालिका की तरफ से दूषित पानी को रोकने के लिए 2 फीट ऊंची और 3 मीटर लंबी रैंप बनाने का काम शुरू किया था। अभी मिट्‌टी डालने का काम चल ही रहा था कि दोपहर के समय बारिश के साथ अचानक दूषित पानी आना शुरू हो गया। सोहना रोड पर करीब डेढ़ फीट तक सड़क पर दूषित पानी खड़ा हो गया है।

दोपहर बाद आसमान में छाई काली घटाएं।

दोपहर बाद आसमान में छाई काली घटाएं।

सुबह छाई रही धूप, दोपहर में छाई काली घटाएं
दरअसल, पिछले दो दिनों से रेवाड़ी में बारिश हो रही है। गुरुवार को तीसरे दिन सुबह से दोपहर तक आसमान में तेज धूप छाई रही। दोपहर 3 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में चारों तरफ काली घटाएं छा गई। इसके कुछ देर बाद ही पहले बूंदबांदी और फिर तेज बारिश शुरू हुई। इससे पहले धारूहेड़ा में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई।

गुरुवार को रेवाड़ी शहर में तेज बारिश के बीच गुजरते लोग।

गुरुवार को रेवाड़ी शहर में तेज बारिश के बीच गुजरते लोग।

3 दिन में 30 MM बारिश
पिछले तीन दिनों की बात करें तो जिले में 30 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश रेवाड़ी शहर के अंदर हुई है। इसके बाद बावल और धारूहेड़ा कस्बा में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है। वहीं कोसली कस्बा में उम्मीद के अनुरूप अभी तक बारिश नहीं हुई है। लगातार बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ किसानों को भी फायदा हुआ। अच्छी बारिश की वजह से अगले कुछ दिनों तक किसानों को बाजरा व कपास में सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खबरें और भी हैं…

.