मनजिंद्र सिंह सिरसा का गुरपतवंत पन्नू पर वार: फतेहाबाद में बोले-ऐसे लोग पाकिस्तान से पैसा लेकर सिख कम्युनिटी को कर रहे बदनाम

51

फतेहाबाद11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिरसा से दिल्ली जाते हुए मनजिंद्र सिंह ने फतेहाबाद में निर्माणाधीन गुरुद्वारा साहिब में सिख संगत से मुलाकात की।

हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव स.मनजिंद्र सिंह सिरसा ने खालिस्तान मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्वों को कनाडा जैसे देश की शह तो है ही, इन्हें पाकिस्तान की आईएसआई फंडिंग करती है। कितनी दुख की बात है कि ऐसे लोग सिख होकर उस पाकिस्तान से पैसे लेते हैं, जहां 1947 में 10 लाख सिख थे और आज 10 हजार भी नहीं बचे।

मनजिंद्र सिंह रविवार काे अपने गृह क्षेत्र सिरसा से दिल्ली जाते समय कुछ देर के लिए फतेहाबाद में निर्माणाधीन गुरुद्वारा साहिब में सिख संगत से मिलने के लिए रुके थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारा की जमीनें हथिया ली गई, कोई जवाब नहीं देता और पंजाब की जवानी को मिटाने के लिए टनों के टन नशा पंजाब भेजा जाता है।

फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनजिंद्र सिंह।

फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनजिंद्र सिंह।

ऐसा मुल्क जो आपकी जनरेशन बर्बाद करने में लगा हो, उससे पैसे लेकर अपने ही कम्युनिटी को बदनाम कर रहे हो। एक तरफ बांगा जैसे लोग हैं, जो वर्ल्ड बैंक के चेयरमैन है और उससे हमारी शान बढ़ती है और दूसरी तरफ गुरपतवंत जैसे लोग हैं, जो हिंदुओं के खिलाफ वीडियो डालते हैं। यह तो अच्छा है कि इनके बहकावे में आकर कोई और वीडियो नहीं डालता।

सिख संगत को संबोधित करते हुए मनजिंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नरेंद्र सिंह मोदी कहना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सिख समाज के लिए जो किया है, वह पिछले 75 सालों में कभी नहीं हुआ। देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से गुरु तेग बहादुर की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि यदि गुरु तेग बहादुर ना होते तो हम भी ना होते ना हमारा धर्म होता। उनकी कुर्बानी को कभी बुलाया नहीं जा सकता।

सिख संगत को संबोधित करते हुए मनजिंद्र सिंह।

सिख संगत को संबोधित करते हुए मनजिंद्र सिंह।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव के 550 में प्रकाश पर्व को पूरे देश में ही नहीं विदेश में भी सदस्य भारतीय दूतावासों में मनाने का फरमान जारी किया, जिससे पूरी दुनिया में गुरू का नाम पहुंचा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव की वाणी को देश की भाषाओं में प्रकाशित करवाया। इतना ही नहीं यूएनओ में बात करके दुनिया की भाषाओं में अनुवाद करवा कर प्रकाशित करवाया।

सिरसा ने सिख समाज से आग्रह किया कि केवल इसलिए भाजपा का विरोध नहीं करो कि दूसरा कर रहा है, अपनी सोच का इस्तेमाल करो। उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी बात है कि जिस प्रकार 15 अगस्त व 26 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है, इस तरह पूरे देश में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस बनाने की घोषणा की गई, ताकि कश्मीर से कन्याकुमारी तक बच्चे बच्चे को हमारे गुरू व उनके साहबजादों के बलिदान का पता लग सके।

राष्ट्रीय खेलों में गतका को शामिल करके सीखी को जगह दी।इस मौके पर विधायक दुड़ाराम, लक्ष्मण नापा, भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरचरण सिंह, सचिव संतोख सिंह वधवा ने उनका स्वागत किया।

खबरें और भी हैं…

.