बाढ़ के कारण ट्रेन और बसें प्रभावित: रेवाड़ी होकर जाने वाली 6 ट्रेनें रद; दिल्ली की बजाए रोहतक होकर जा रही रोडवेज बसें

155
ख़बर सुने

रेवाड़ीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भारी बारिश के कारण उफान पर चल रही यमुना नदी का पानी दिल्ली में घुसने के बाद रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली ट्रेन और बसों पर इसका सीधा असर पड़ा है। रेलवे की तरफ से शुक्रवार को 6 ट्रेनें रद की गई है। इतना ही नहीं रेवाड़ी से वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज बसों को आईएसबीटी की बजाए वाया रोहतक होकर चलाया जा रहा है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आशिंक रद व कुछ ट्रेनों को मार्ग में परिवर्तित किया गया है।

6 ट्रेनें रद की गई

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर जलभराव हो जाने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। गाड़ी संख्या 04470 दिल्ली-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या04500 रेवाड़ी दिल्ली, गाड़ी संख्या 04351 दिल्ली-हिसार, गाड़ी संख्या 04368 हिसार-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 04367 रेवाड़ी-हिसार आज यानी 14 जुलाई को रद रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04352 हिसार-दिल्ली 15 जुलाई को रद रहेगी।

बसों पर भी पड़ा असर

बता दें कि रेवाड़ी से चंडीगढ़ के बीच 3 अलग-अलग रूट से रोडवेज की बसें चलती है। इनमें रेवाड़ी से वाया कनीना 152डी, रेवाड़ी से वाया रोहतक-पानीपत व रेवाड़ी से वाया दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ की बसें चलती है। पिछले दिनों अंबाला में बाढ़ की वजह से 152डी के रास्ते चलने वाली रोडवेज बसें रोक दी गई थी, जिन्हें अब फिर से चालू कर दिया गया है। लेकिन अब दिल्ली में यमुना का पानी आने की वजह से आईएसबीटी होकर जाने वाली रेवाड़ी रोडवेज की बसें वाया रोहतक-पानीपत होकर चंडीगढ़ जाएगी।

मौसम पूरी तरह साफ, आज बूंदाबांदी के आसार

पिछले दो दिनों की बात करें तो रेवाड़ी में मौसम पूरी तरह साफ है। हालांकि गुरुवार की देर शाम आसमान में काले बादल जरूर छाये, लेकिन बारिश नहीं हुई। शुक्रवार को जिले में कुछ जगह पर बूदाबांदी का आसार बन रहे है। 15 जुलाई के बाद मानसून के फिर से एक्टिव होने की संभावना है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो इस बार रेवाड़ी में जुलाई की शुरुआत से ही मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिली है।

खबरें और भी हैं…

.