बस अब कुछ ही दिनों का इंतजार, Tata लेकर आएगा सौगात, CNG के साथ आएगी ये सबसे पॉपुलर SUV

170

हाइलाइट्स

टाटा पंच सीएनजी के साथ 77hp का उत्पादन करेगा.
सीएनजी वाली टाटा पंच को कई ट्रिम्स में बेचा जाएगा.
एसयूवी में ड्यूल सीएनीज सिलेंडर सेट-अप मिलता है.

नई दिल्ली. टाटा पंच मौजूदा दौर में इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी है. इस कार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी इसका CNG वेरियंट भी लाने की तैयारी में है. लॉन्च होने के बाद सीएनजी किट के साथ आने वाली यह कंपनी की चौथी कार होगी. इससे पहले कंपनी अपने 3 मॉडल्स को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतार चुकी है. इसमें Tiago, Tigor और Altroz शामिल हैं.

इन कारों में कंपनी ने ड्यूल सीएनजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है. माइक्रो एसयूवी पंच में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. इस डबल सिलेंडर सेटअप का फायदा ये है कि इससे कार का बूट स्पेस कम नहीं होता.

यह भी पढ़ें : Maruti ने दिया यूनीक Safety Feature, सड़क के हर कोने पर रहेगी कार की नजर, पैदल चल रहे लोग भी रहेंगे सुरक्षित

एक्स्टर सीएनजी से टक्कर
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पंच की सीधी टक्कर अब एक्स्टर सीएनजी से होगी. इस कार में 1.2 लीटर, थ्री सिलेंडर इंजन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यही इंजन पंच के स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. पंच का इंजन 86hp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. सीएनजी के साथ यह इंजन 77hp पावर और 97Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.

सीधे सीएनजी मोड में स्टार्ट होगी कार
टाटा पंच सीएनजी में आपको खास फीचर भी मिलेगा. इस कार को आप सीधे सीएनजी मोड में भी स्टार्ट कर सकेंगे. पंच के किसी राइवल में अभी यह फीचर मौजूद नहीं है. उम्मीद है, सीएनजी किट पंच की पूरी लाइन-अप में पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : इंडियन आर्मी को भा गई टोयोटा की ये गाड़ी, अब होगी फ्लीट में शामिल, पहाड़ हो या नदी नहीं पड़ता इसे फर्क

कितनी होगी कीमत ?
पंच सीएनजी की कीमत पेट्रोल मॉडल से थोड़ी अधिक होगी और यह हुंडई एक्सटर को टक्कर देगी, जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ इस सेगमेंट में इकलौता अन्य मॉडल है. फिलहाल अब इस कार के लॉन्च के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. ऑटो एक्सपो 2023 में इसे कंपनी ने पेश किया था.

Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors

.