हाइलाइट्स
अर्टिगा में कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है.
कार पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है.
कार की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये से भी कम है.
नई दिल्ली. अपनी फैमिली के लिए एक शानदार कार की तलाश में सभी लोग रहते हैं. हर किसी की चाहत होती है कि जब भी परिवार के साथ वे बाहर निकलें तो एक ही कार में एक साथ सफर करें. खासकर उन परिवारों में ये समस्या ज्यादा आती है जिनमें 6 से 7 लोग होते हैं. जब भी कभी कहीं सफर करना होता है तो 7 सीटर कार न होने के चलते दो कारों या फिर टैक्सी में सफर करना पड़ता है. वहीं 7 सीटर कार खरीदने के बारे में सोचने पर सबसे पहले बजट, कम माइलेज और ऐसी कारों की भारी भरकम मेंटेनेंस सामने आ जाती है और लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं. दूसरी तफर 7 सीटर कारें साइज में भी काफी बड़ी हो जाती हैं और इनको शहर में आसानी से ड्राइव करना भी मुश्किल होता है. लेकिन अब बाजार में ऐसी भी एक 7 सीटर कार मौजूद है जो काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन में है जिसे शहर हो या गांव चलाना काफी आसान है. इस कार की खासियत है इसमें मिलने वाला स्पेस और फीचर्स, कंफर्ट के मामले में ये कई महंगी गाड़ियों को टक्कर देती है. माइलेज का तो कहना ही क्या, बाजार में मौजूद बजट कारें भी इसके सामने घुटने टेकती नजर आती हैं. अब बात की जाए मेंटेनेंस की तो इस कार को आप एक मोटरसाइकिल पर होने वाले खर्च में मेंटेन कर सकते हैं. यानि इन सभी बातों का सार ये है कि ये सस्ती, किफायती और बेहतरी 7 सीटर MUV है. इन सभी बातों के साथ जो बड़ा तड़का लगता है वो ये है कि कार देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी बनाती है और सबसे ज्यादा बिकने वाली एमयूवी में से एक है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) की. मारुति सुजुकी अर्टिगा फिलहाल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और ये टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की कैटेगरी में भी अपनी जगह बनाती है. कार कंपनी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में ऑफर करती है. अर्टिगा की खासियत है कि लोग इसको फैमिली कार के तौर पर तो पसंद करते ही हैं, वहीं ये कमर्शियली भी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों में से एक है. आइये जानते हैं इस कार की ऐसी क्या खासियत हैं कि इसने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है.
दमदार इंजन और शानदार माइलेज
अर्टिगा में कंपनी 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन देती है. ये इंजन सीएनजी और पेट्रोल दोनों ही फ्यूल के विकल्प के साथ आता है. पेट्रोल के साथ ये 101.65 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं सीएनजी पर ये 86.63 बीएचपी की पावर देता है. अब बात की जाए माइलेज की तो इस कार को टक्कर देने वाला बाजार में कोई भी नहीं है. अर्टिगा पेट्रोल पर 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर तो ये 27 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा माइलेज निकालती है. वहीं अर्टिगा की मेंटेनेंस की बात की जाए तो ये साल भर में करीब 6 से 7 हजार रुपये का खर्च मांगती है. यानि इसको महीने के तौर पर कैल्कुलेट किया जाए तो 500 रुपये तक बैठता है.
अर्टिगा का माइलेज सीएनजी पर 27 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा है.
फीचर्स भी कमाल
अर्टिगा में आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जो आपकी फैमिली के लिए परफेक्ट साबित होंगे. इसमें आपको एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, 2 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, पावर स्टीयरिंग, ऑल पावर विंडो, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, चाइल्ड लॉक, आसइसो फिक्स चाइल्ड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कीमत में भी कम
अर्टिगा किसी भी हैचबैक की कीमत में आप खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 13.64 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है. वहीं आप अर्टिगा को ऑन रोड कीमत पर भी फाइनेंस करवा सकते हैं. इस पर लगभग सभी बैंक्स और एनबीएफसी ऑन रोड कीमत पर कार लोन ऑफर करते हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 11:48 IST
.