हाइलाइट्स
माही कई सालों से अंकित को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी.
बिजनेसमैन से पैसे हासिल करने के बाद छुटकारा पाना चाहती थी महिला आरोपी
रिलेशनशिप से बाहर आने के बाद भी मृतक अंकित आरोपी महिला माही का करता था पीछा
हल्द्वानी. उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani murdered) से बेहद ही हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने रिलेशनशिप में रह रहे अपने बिजनेसमैन प्रेमी से छुटकारा पाने का बड़ा ही खतरनाक तरीका अख्तियार किया. महिला ने प्रेमी को मौत के लिए बेहद ही सोची समझी रणनीति के तहत साजिश रची और सांप से कटवा डाला. जिससे कि उस पर उसकी हत्या कराने का कोई शक भी ना जाए. इसके लिए उसने एक सपेरे को किराये पर लेकर सांप से कटवाकर हत्या कर दी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में पर्दाफाश कर महिला व सपेरे (Snake Charmer) समेत 5 आरोपियों की संलिप्ता बताई है. सपेरे को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी महिला व अन्य 3 लोगों की तलाश की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस के अनुसार, महिला एक समय उस शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी और उससे छुटकारा पाने की कोशिश कर रही थी. मृतक शख्स अंकित चौहान उत्तराखंड के हल्द्वानी का लोकल बिजनेसमैन था. महिला ने उसको कथित तौर पर सांप से कटवाकर छुटकारा पाने की साजिश रचते हुए मौत के घाट उतरवा दिया. जानकारी के मुताबिक गत 15 जुलाई को पुलिस को हल्द्वानी के तीन पानी इलाके के पास एक कार के अंदर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. युवक के पैर पर सांप के काटने का निशान पाया गया.
पुलिस ने बरामद शव की पहचान स्थानीय व्यवसायी अंकित चौहान के रूप में की थी. परिवार की ओर से पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद शव की पहचान की जा सकी. उसके बाद 17 जुलाई को आईपीसी की धारा 369/23 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या में एक सपेरा शामिल था, जिसने अंकित चौहान के पैर में सांप से कटवाया था. सपेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के मुताबिक बिजनेसमैन की हत्या मामले में सपेरे समेत 5 लोग शामिल थे. मुख्य आरोपी डॉली उर्फ माही एक समय अंकित चौहान के साथ रिलेशनशिप में थी.
एसएसपी भट्ट के मुताबिक माही कई सालों से अंकित को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. लेकिन बाद में उससे छुटकारा पाना चाहती थी. बावजूद इसके अंकित उसका पीछा करता रहा. एसएसपी ने कहा कि माही ने एक सपेरे को काम पर रखकर अंकित की हत्या की योजना बनाई, जिसने अंकित के पैर में सांप को कटवाया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक माही समेत 3 अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है. और मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
.
Tags: Crime News, Haldwani news, Murder Lovers, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 15:24 IST