पानीपत के वीरेंद्र मर्डर केस में खुलासा: 2 साल पहले आरोपी के परिवार से हुआ था झगड़ा; रंजिश में माथे में गोली मारी

69

पानीपत9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक वीरेंद्र उर्फ बल्लू (फाइल फोटो)।

पानीपत में समालखा कस्बे के गांव बुडशाम में शुक्रवार शाम को हुई सोनीपत के गांव ठरू के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ बल्लू हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा दर्ज FIR कॉपी में खुलासा हुआ कि आरोपी के परिवार का मृतक से 2 साल पहले झगड़ा हुआ था।

हालांकि झगड़े के बाद आरोपी ने मृतक युवक के साथ मेल जोल बढ़ाना शुरू कर दिया था। विश्वास जीतकर वह उसे अपने मामा के बेटे के पास गांव बुडशाम लेकर आया। यहां शराब पार्टी के दौरान उसके माथे में गोली मार दी।

मौके पर पड़ा शव और जांच करती पुलिस।

मौके पर पड़ा शव और जांच करती पुलिस।

एक रात पहले बताया था भाई को
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि वह गांव उल्देपूर (ठरू) जिला सोनीपत का रहने वाला है। वे 2 भाई है। बड़ा भाई वीरेंद्र उर्फ बल्लू 3 अगस्त की रात को करीब 9 बजे घर से पशुबाड़ा में सोने गया था। जहां जाने से पहले उसने बताया था कि वह गांव के ही रहने वाले इंद्रजीत उर्फ डाग उर्फ सोनू के साथ बुडशाम में किसी काम से जा रहा है।

4 अगस्त को वह पशुबाड़े में गया तो वहां ताला लगा मिला। वीरेंद्र से संपर्क करने पर उसने बताया कि वह इन्द्रजीत के साथ है और शाम को वापस लौटेगा। इस बीच वीरेंद्र से कई बार फोन पर बात हुई तो उसने अलग-अलग लोकेशन बताई। शाम को सूचना मिली की बुडशाम के खेतों में इंद्रजीत ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

झगड़े की है रंजिश
ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि इंद्रजीत के परिवार से रमेश और कप्तान का वीरेंद्र के साथ 2020 में झगड़ा हुआ था। इसी लड़ाई के बाद इंद्रजीत रंजिश रखता था। इसके बाद इंद्रजीत ने वीरेंद्र के साथ नजदीकियां भी बढ़ाई। उसके प्रति विश्वास बढ़ा लिया। वह मौके की तलाश में था। इसी बीच उसने पुरानी रंजिश रखते हुए शुक्रवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं…

.