पलवल में बिजली करंट से युवक की मौत: शिकायत के बाद भी नहीं बदले थे तार; निगम कर्मियों पर FIR

176

पलवल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक युवक माेनू का फाइल फोटो।

हरियाणा के पलवल में बिजली की लाइन से करंट लगने के कारण 17 वर्षीय युवक मोनू की मौत हो गई। चादंहट थाना में मृतक के भाई ने दी शिकायत में बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से उसके भाई की मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

चांदहट थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना के अनुसार, अलावलपुर गांव निवासी प्रकाश ने दी शिकायत में कहा है कि उनके घर के पास से गुजर रही घरेलू बिजली की लाईन के तार नीचे हो चुके थे। जिन्हें ठीक कराने के लिए उन्होंने कई बार बिजली विभाग में शिकायत की थी, लेकिन ठीक नहीं किए। इतना ही नहीं बिजली के तारों का मामल गांव के सरपंच व विधायक के संज्ञान में भी लाया गया था, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही उसके भाई मोनू की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है। चांदहट थाना की अलावलपुर चौकी इंचार्ज रामकिशन ने बताया कि मृतक मोनू के भाई प्रकाश की शिकायत पर बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.