पत्नी थी प्रेग्नेंट तो गैर से बढ़ी करीबी, दोस्तों के साथ किया कत्ल, 6 साल बाद कातिल तक पहुंची पुलिस

46

गुरुग्राम. अपराधी बेशक कितना भी शातिर हो लेकिन कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं. ये कहावत हरियाणा से जुड़े मर्डर केस में चरितार्थ हो रही है. हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिसने 6 साल पहले हत्या की थी. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 साल पहले बंगाल की रहने वाली अनिता नाम की महिला की हत्या कर दी थी और उसके शव को घासोला ड्रेन के पास फेंक कर वहां से फरार हो गया था. एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो 6 साल पहले किए गए इस हत्याकांड के बारे में पुलिस के हाथ खाली थे लेकिन हर थाने में चलाई जा रहे जनसंवाद में सदर थाना पुलिस को उस महिला से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली.

इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस आरोपी शख्स को झारखंड से गिरफ्तार करने के साथ ही मामले का खुलासा कर दिया. अरोपी की पहचान रंग बहादुर के रूप में हुई. एसीपी की मानें तो पहले से शादीशुदा 30 वर्षीय रंग बहादुर यादव एक निजी अस्पताल में हाउस कीपिंग का काम किया करता था जहां उसकी मुलाकात अनिता से हुई और इन्होंने शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद रंग बहादुर को अनिता के चरित्र पर शक होने लगा, इसी के चलते उसने मर्डर किया.

रंग बहादुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और शव को ड्रेन में फेकने के बाद वहां से फरार हो गया. एसीपी की मानें तो आरोपी झारखंड में भी किसी महिला के साथ तीसरी शादी कर चुका है और वहां ई रिक्शा चला कर अपना गुजारा कर रहा था. कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबान तक जा पहुंचे और उसको गिरफ्तार कर लिया.  फिलहाल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर इसके बाकी साथियों के बारे में जानने के लिए इसे कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड लेने का प्रयास कर रही है.

Tags: Crime News, Gurugram news, Haryana news