नेपाल से बिहार के रास्ते भोपाल पहुंच रहे हैं मादक पदार्थ, 2 करोड़ की चरस बरामद

127

भोपाल. विधानसभा चुनाव से पहले शराब, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी मध्य प्रदेश में जोरों पर है. भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया. उसने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे करीब दो करोड़ की चरस बरामद की है. ये चरस नेपाल से लायी गयी थी.

क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई जारी है. नेपाल से तस्करी होकर आ रही चरस बरामद करने में भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली. तस्करी में शामिल दो पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 9 किलो चरस बरामद की गयी. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 1 करोड  80 लाख रूपए है.

नेपाल से तस्करी
पुलिस का कहना है आरोपी सस्ते दाम पर नेपाल से बिहार के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस अब इनके नेपाली सप्लायर की तलाश कर रही है. गिरोह कई दिन से सक्रिय था और अब तक बड़ी मात्रा में भोपाल में चरस खपा चुका है.

राजधानी के कई इलाकों में सप्लाई
आरोपी भोपाल के इतवारा, कोलार, शाहजँहानाबाद, गौतम नगर और अन्य क्षेत्रों में चरस सप्लाई कर रहे थे. शक न हो इसलिए महिला को लेबर के रूप में  इस्तेमाल करते थे. एक खेप पहुंचाने के बदले उस महिला को सिर्फ 5 हजार रूपये  देते थे. इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल ने नेपाल से 3 करोड़ कीमत की 13 किलो चरस पकड़ी थी.

ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit : पीएम मोदी अपने जन्मदिन से 4 दिन पहले एमपी को देंगे बड़ी सौगात, जानें क्या है कार्यक्रम

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई   
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर के जरिये फोन पर सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति और एक महिला, कमलापति स्टेशन के सामने बनी सब्जी मण्डी के पास खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं. इनके पास चरस रखी है. इस सूचना पर जब तस्करों को पकड़ा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिली. दोनों  आऱोपी मूलतः भोपाल के हैं और महिला बिहार की रहने वाली है.

ऐसे हो रही थी तस्करी
नेपाल से आ रही चरस को गिरोह भोपाल तक पहुंचाता था. ये सारा माल नेपाल से सस्ते दाम में बिहार आता था. फिर वहां से ये तस्कर इसे खरीद कर महंगे दाम पर भोपाल में बेचते थे. चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था.

आरोपियों की जानकारी:-
1 -मोहम्मद ताहिर पिता मोहम्मद सादिक उम्र 30 साल भोपाल
2 -सोहनलाल मेसकर पिता लखनलाल मेसकर उम्र 35 साल निवासी  भोपाल
3- शारदा देवी पति चंद्रिका महतो उम्र 40 साल निवासी ग्राम छावनी मोहल्ला थाना चनपटिया जिला बेंतिया बिहार

Tags: Bhopal Crime News, Drug mafia, Drug peddler, Drug racket, Drug Smuggling