नील कमल/पलामू. पलामू में जमीनी विवाद में बीएसएफ के जवान ने पूर्व मुखिया पर तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं. जिनमें दो महिला भी शामिल है. सभी घायलों को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रांची रेफर किया गया है.
जवान ने बाइक में भी लगाई आग
मामला पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव का है. जहां नाले के विवाद को लेकर दो पक्ष में झड़प हुई. इस दौरान बीएसएफ का जवान उर्मिल तिवारी उर्फ रूपेश ने तलवार से वार कर पूर्व मुखिया व पीडीएस डीलर सत्यदेव तिवारी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बीच बचाव करने आए सोनमति देवी, रागिनी देवी व सुशील कुमार घायल हो गए. दोनों महिला का रांची रेफर किया गया है. वहीं, बीएसएफ जवान ने सत्यदेव के घर में रखे बाइक में भी आग लगा दी.
पुलिस ने जवान को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पड़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बीएसएफ जवान को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं, एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि दोषी जवान के ऊपर सुसंगत धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्पीडी ट्रायल कर सजा कराई जाएगी.
अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि निर्मम घटना है पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. मृतक सामाजिक व्यक्ति थे. पंचायत के मुखिया भी रह चुके थे और राजनीति तौर पर सक्रीय थे.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 22:03 IST