नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कैशियर की कनपटी पर बंदूक तानकर की लूटपाट, उड़ा ले गए इतने रुपये

191

 धर्मेंद्र शर्मा/ करौली. जिले में टोडाभीम के बालघाट थाना क्षेत्र के लपावली गांव के समीप तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बैंक कैशियर की कनपटी पर अवैध देसी कट्टा तानकर 1500 रुपए की नकदी सहित, बैंक की चाबियां, मोबाइल एवं स्टेशनरी लूट ली. गनीमत रही कि इस दौरान बैंक कैशियर के पास बैंक का कैश नहीं था. घटना को लेकर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा मूंडिया के कैशियर अक्षय कुमार चतुर्वेदी ने बालघाट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की है.

बैंक में कैश का अंदेशा
पीडि़त बैंक कैशियर अक्षय चतुर्वेदी ने बताया कि वह सुबह बैंक की हिंडौन सिटी शाखा से स्टेशनरी लेकर बैंक शाखा मूंडिया जा रहा था. रास्ते में लपावली के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोशों ने उसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रोक लिया. बदमाशों ने कट्टा तानकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. शायद बदमाशों को अंदेशा था कि अक्षय के पास बैंक का कैश हो सकता है इसलिए उन्होंने कट्टा तान कर बैग को छीना, लेकिन बैग में बैंक का कैश नहीं था.

बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बनाई
थानाधिकारी अबजीत कुमार ने बताया कि बैंक कैशियर के साथ लूटपाट की घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है.आरोपियों की पहचान के लिए सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. थानाधिकारी ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारकियाजाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 19:34 IST