दरभंगा एयरपोर्ट पर शिक्षक के बैग में मिली गोली, 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार

112

 विपिन कुमार दास/दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया. जब जांच के दौरान बैग से तीन गोली बरामद की गई. इसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार में एक महिला भी शामिल हैं. ये तीनों दरभंगा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पकड़ने आये थे. पकड़े गए तीनों व्यक्ति उम्र दराज हैं. गिरफ्तार व्यक्ति सहरसा जिला के विष्णु ठाकुर शिक्षक हैं. अपने इलाज के लिए दिल्ली पत्नी व साढू के साथ जा रहे थे.

टर्मिनल में स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा कर्मी को तीन जिंदा गोली दिखी. जिसके बाद सदर थाना के हवाले तीनो को कर दिया गया. आखिर बैंग में तीन ज़िंदा गोली कैसे आई. सभी गिरफ्तार लोगों को जानकारी नहीं है. अब पुलिस पूछताछ कर रही है की तीन गोली आखिर बैंग में कैसे आई और क्या मंशा था.

जांच के वक्त स्क्रीनिंग करते समय दिखी गोली

दरभंगा एयपोर्ट टर्मिनल में स्कैनिंग के दौरान इन लोगों एक बैग में जिंदा गोली दिखने लगी. तो एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. तीनों यात्रियों को तत्काल डिटेन किया गया और सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर एयरपोर्ट पहुंची पुलिस तीनों को साथ सदर थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है.

SDPO ने कहा मामला संदिग्ध

इस संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए विष्णु ठाकुर जो कि पेशे से शिक्षक हैं. इन्होंने बताया है ये दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे थे. कल इनका ऑपरेशन होना है. इनके साथ इनकी पत्नी और साढू भी यात्रा कर रहे थे, लेकिन ये नहीं बता रहे इनके बैग में गोलियां कैसे रखी है. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि उनके नाम से कोई भी हथियार का लाइसेंस भी निर्गत नहीं है. इसलिए मामला संदिग्ध है. तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है.

.

FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 23:49 IST