जीवनसाथी का रखते हैं ख्याल तो स्कूटी की जगह गिफ्ट करें ये कार, रनिंग कॉस्ट Activa से भी कम!

135
ख़बर सुने

शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश करने के साथ ही लाइफ में काफी कुछ बदल जाता है. आप जीवन में अकेले नहीं रह गए होते हैं. सामान्य तौर पर एक-दो साल के भीतर आपकी पूरी प्राथमिकता बदल गई होती है. पति-पत्नी के संग आपके परिवार में तीसरे सदस्य की एंट्री भी हो चुकी होती है. यानी आप पीछे मोड़कर देखें तो बीते दो-तीन सालों में आपकी हर चीज बदल गई होती है. इस मोड़ पर एक और चीज भी बदल जाती है. अब आपको बाइक या स्कूटी की सवारी अखरने लगती है. फिर आप पति-पत्नी बाइक को अपग्रेड कर कार की ओर नजर दौड़ाते हैं, लेकिन पूरा गणित लगाने के बाद भी आप एक किफायती उचित कार की योजना को मूर्त रूप नहीं दे पाते हैं. आज की हमारी कहानी इसी योजना पर आधारित है. हम एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जिसे मात्र 264 रुपये प्रति दिन के किश्त पर खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही इसे चलाना भी काफी किफायती है. इसे आप स्कूटी या एक्टिवा के रनिंग कॉस्ट से कम में दौड़ा सकते हैं.

आज हम जिस कार की चर्चा कर रहे हैं वह एक किलो फ्यूल में करीब 34 किमी का माइलेज देती है. फिर आप सोच रहे होंगे कि यह कोई हल्की कार होगी तो यहां भी आप गलत है. इस कार में 1000cc का इंजन है और इसमें बड़े आराम से पांच लोग सवारी कर सकते हैं. आप इस गाड़ी से आराम से हजारों-हजार किमी की यात्रा कर सकते हैं. सेफ्टी और अन्य मानकों में भी यह गाड़ी शानदार है. इसमें दो एयरबैग्स भी हैं.

34 का माइलेज
दरअसल, हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह मारुति सुजुकी कंपनी की ऑल्टो के10 है. यह कार अब नए अवतार में बाजार में है. इसके पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन हैं. वैसे तो इसकी बेस मॉडल की एक्स शो रूम कीमत मात्र 3.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है लेकिन हम आपको टॉप सीएनजी मॉडल के बारे में बता रहे हैं. इसकी एक्स शो रूम कीमत 5.96 लाख है जो ऑन रोड 6.49 लाख की पड़ती है. इसमें तीन सिलेंडर का 998 सीसी का इंजन है. इसमें पावर विंडो, टच स्क्रीन, एयरबैग्स जैसे तमाम लैटेस्ट फीचर्स हैं.

यह गाड़ी एक किलो सीएनजी में करीब 34 किमी दौड़ती है. यह कंपनी का दावा है. वैसे रीयल एक्सपीरिएंस में यह बड़े आराम से 28 से 30 किमी का माइलेज दे देती है. ऐसे में हम अगर दिल्ली में सीएनजी के भाव पर इसका रनिंग कॉस्ट निकालें तो यह बेहद किफायती गाड़ी है. दिल्ली में सीएनजी का कॉस्ट 73 रुपये किलो है. यानी 73 रुपये में आपकी ये कार 30 किमी दौड़ती है. इस तरह प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट करीब 2.5 रुपये पड़ा. दूसरी तरफ आप कोई अच्छी बाइक या स्कूटी चलाते हैं तो वो भी बेहतर से बेहतर स्थिति में 40 किमी का माइलेज देती है. 100 रुपये लीटर पेट्रोल के भाव के आधार पर देखें तो यह कॉस्ट भी 2.5 रुपये किलोमीटर का पड़ता है.

सेफ्टी फर्स्ट!
बैचलर से फैमिली लाइफ में एंट्री करने के साथ आपके दिमाग में सेफ्टी की बात घूमने लगती है. क्योंकि अब आप अकेले नहीं होते. फिर आप सेफ्टी के लिए बाइक की जगह कार की ओर नजर दौड़ाने लगते हैं. कितनी भी छोटी और हल्की कार क्यों न हो वह सेफ्टी और हर दूसरे मामले में बाइक से बेहतर होती है. हम जिस ऑल्टो के10 कार की बात कर रहे हैं वह दशकों से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है. इसकी हर माह 10 हजार से अधिक यूनिट्स की बिक्री होती है. कम बजट में परिवार के सुरक्षित सफर के लिए ऑल्टो के10 से बेहतर कोई गाड़ी नहीं है.

एक्टिवा की जगह कार
ऑल्टो के10 के टॉप सीएनजी मॉडल की ऑनरोड कीमत 6.56 लाख रुपये है. इतने पैसे खर्च करने के बाद आपको अपनी कार में अतिरिक्त एक नया पैसा भी नहीं लगाना पड़ेगा. इतने पैसे में हर वो चीज मिलेगी जो कार में आती है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक से डेढ़ लाख की बाइक की जगह 6.56 लाख की कार को कैसे खरीदेंगे. तो हम इसका गणित बताते हैं. सबसे पहले तो आप जो पैसे बाइक पर खर्च कर रहे थे उसे डाउन पेमेंट में कंवर्ट कर दीजिए. यानी कार के लिए 1.5 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर दीजिए. बाकी बचे पांच लाख रुपये कार लोन ले लीजिए. इस रकम पर नौ प्रतिशत सालान ब्याज के हिसाब से सात साल के लिए करीब आठ हजार रुपये मासिक किश्त बैठेगा. इस किश्त को आप डेली के हिसाब से देखें तो यह रकम करीब 264 रुपये आएगा.

Tags: Maruti Alto 800

.