जमीन विवाद में भतीजे ने धारदार हथियार से की चाचा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

75

रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला में एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाचा की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी. दरअसल, दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन-जायदात के सभी कागजात चाचा के पास थे. भजीते ने खतियान की मांग की थी. लेकिन चाचा ने नहीं दिया. इसी बात को लेकर भतीजे ने खुन्नस पाल लिया और आज मौका मिलते ही घर में घुसकर चाचा को मौत के घाट उतार दिया.

पूरा मामला गुमला सदर थाना क्षेत्र के बरिसा कुंबाटोली गांव का है. जहां जियाजल पन्ना ने 70 वर्षीय चाचा एडवट पन्ना की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त बुजुर्ग घर में अकेले था. घर के बाकी सदस्य धान रोपने के लिए खेत गए थे. इधर एडवट के परिजन खेत से लौटे तो बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश दिखी. इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को बुजुर्ग की हत्या की खबर मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में मृतक के भतीजे को आरोपी बनाया गया है. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. उसके बाद जेल भेज दिया गया है. जमीन विवाद में हत्या कांड को अंजाम दिया गया है

.

FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 22:26 IST