गुरुग्राम में माहिरा होम्स के डायरेक्टरों पर होगी FIR: प्रोजेक्ट में फर्जी दस्तावेज और बिल्डिंग प्लान में फर्जीवाड़ा; निवेशक परेशान

201

गुरुग्राम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

माहिरा होम्स के खिलाफ निवेशक लंबे समय से झंडा उठाए हुए हैं। प्रोटेस्ट का फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम में मायरा बिल्डर्स की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डायरेक्टर टीएल सत्यप्रकाश ने माहिरा होम्स बिल्डर, सहयोगी कंपनी, हस्ताक्षर के लिए अधिकृत व्यक्ति और संबंधित आर्किटेक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही लाइसेंस की प्रक्रिया को भी रोक देने के लिए कहा गया है।

प्रोजेक्ट में लगाए फर्जी दस्तावेज

बता दें कि एक तरफ तो कंपनी से जुड़े निवेशक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभाग भी अब माहिरा होम्स बिल्डर पर शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में टाउन एक कंट्री प्लानिंग विभाग के डायरेक्टर टी. एल सत्यप्रकाश ने माहिरा होम्स के बिल्डर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक के आदेश दे दिए हैं।

यह आदेश इसलिए दिए गए हैं क्योंकि अफोर्डेबल आवास योजना के दो प्रोजेक्ट के लिए लाइसेंस के आवेदन में फर्जी दस्तावेज लगाए गए थे। जिस पर विभाग ने अब सख्ती दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिए।

बिल्डर ने फर्जी बिल्डिंग प्लान किया प्रस्तुत

माहिरा बिल्डर ने साल 2022 में 6.675 अकड़ के प्रोजेक्ट के लाइसेंस के संबंध में GMDA से स्वीकृति लेने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए। ऐसा ही काम 2023 में सेक्टर 88 बी स्थित 10 एकड़ के प्रोजेक्ट के लिए किया गया। इसके आधार पर जीएमडीए के इंफ्रा एक ने आगे की प्रक्रिया के लिए स्वीकृति दे दी।

निदेशक टीएल सत्य प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिल्डर ने फर्जी बिल्डिंग प्लान प्रस्तुत कर दिया इससे पहले भी बिल्डर ने विभाग को गुमराह किया और फर्जीवाड़ा करके लाइसेंस हासिल किए थे।

निवेशक खा रहे दर दर की ठोकरें

वहीं दूसरी ओर माहिरा होम्स के निवेशक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।निवेशक लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं कि उनके फ्लैट उनको मिल जाएं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

.