गुरुग्राम में चलती कार में लगी आग: पांच युवकों ने कूदकर बचाई जान; फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर बुझाई

135

गुरुग्राम17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार में लगी आग को बुझाता फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

गुरुग्राम के सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक चलती गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में 5 युवक सवार थे। धुआं उठता देख पांचों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग टायर से लगनी शुरू हुई और पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन आग पूरी तरह जल गई।

वही एलिवेटेड फ्लाईओवर पर ट्रैफिक जाम हो गया जिसके बाद पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर जाम खुलवाया। गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच में फायर ब्रिगेड विभाग जुट गया है।

खबरें और भी हैं…

.