गुरुग्राम में कृषि मंत्री का राव इंद्रजीत पर पलटवार: जेपी दलाल बोले- दक्षिण हरियाणा से कोई भेदभाव नहीं; यहां किसानों की बल्ले बल्ले

200

गुरुग्राम20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुग्राम में लोगों की समस्याएं सुनते मंत्री जेपी दलाल।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी। बैठक के एजेंडे में शामिल 18 परिवादों की सुनवाई करते हुए मंत्री ने 9 मामलों का निपटारा किया। जबकि 9 मामलों में अगली बैठक तक अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अन्य लोगो की शिकायतों पर भी की सुनवाई

इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में पहुंचे अन्य लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कृषि मंत्री ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में आमजन को राहत मिले इसके लिए प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए उसका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है वहीं जिन शिकायतों में विभागीय कार्रवाई की जरूरत है उन्हें अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया है।

दक्षिणी हरियाणा सेभेदभाव को नकारा

वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा दक्षिणी हरियाणा के साथ हो रहे भेदभाव वाले बयान पर कहा कि दक्षिणी हरियाणा के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा। इस सरकार में सबसे ज्यादा दक्षिणी हरियाणा में विकास कार्य हुए है, सबसे ज्यादा किसानों को दक्षिणी हरियाणा में बिजली मिली है। सबसे ज्यादा दक्षिणी हरियाणा में नहरों का पानी मिला है। बाजरे का भावंतर भरपाई का सबसे ज्यादा दक्षिणी हरियाणा को पैसा मिला है और दक्षिणी हरियाणा के किसान इस सरकार से सबसे ज्यादा खुश है।

खबरें और भी हैं…

.