क्या है Car Mileage टेस्ट करने का तरीका? जानिए कितना एवरेज देती है आपकी गाड़ी?

159

हाइलाइट्स

कार का माइलेज आसानी से एक लीटर फ्यूल से टेस्ट किया जा सकता है.
इसमें आपका माइलेज एक्सयूरेट आएगा.
साथ ही आप टैंक टू टैंक तरीके से भी माइलेज को टेस्ट कर सकते हैं.

नई दिल्ली. अक्सर हम लोग कार के माइलेज को लेकर परेशान होते हैं. कई बार इसे नापने की अलग अलग कोशिश भी करते हैं लेकिन कार सही-सही कितना माइलेज दे रही है इसका अंदाजा नहीं लग पाता है. वहीं कुछ कारों में डिजिटली माइलेज शो भी होता है लेकिन वो हमेशा लोअर साइड यानि सबसे कम की तरफ बताया जाता है. अब ऐसे में आपकी कार कम माइलेज दे रही है या ज्यादा इस बात का सही पता नहीं लग पाता है.

आज हम आपके लिए ऐसे दो आसान तरीके लाए हैं जिससे आप अपनी कार का माइलेज चैक कर सकते हैं. इससे आपको बिल्कुल कैलकुलेटेड माइलेज मिलेगा और इससे आप कार की कंडीशन का सही सही पता कर सकेंगे. आइये जानते हैं क्या हैं दो आसान तरीके.

ये भी पढ़ेंः न कीमत पता, न फीचर्स, CNG में आई कार तो दीवाने हुए लोग, लॉन्च से पहले लगी लाइनें, डीलर भी चुपचाप ले रहे बुकिंग

टैंक टू टैंक माइलेज
बिना अलग से कोई प्रयास किए भी आप कार का माइलेज पता कर सकते हैं. इसका आसान तरीका है टैंक टू टैंक कार को चलाना. इसके लिए आपकी कार जब रिजर्व का साइन दे तो इसका टैंक फुल करवाएं. कार में कितना लीटर पेट्रोल या डीजल आया है इसको नोट कर लें. साथ ही कार के ट्रिप मीटर को जीरो कर लें. इसके बाद कार वापस जब रिजर्व का साइन दे तो कार कितने किलोमीटर चली है इसको नोट कर लें. अब जितने लीटर आपने पेट्रोल भरवाया था उससे कुल किलोमीटर को भाग दे दें यानि डिवाइड कर दें. आपके आप आपकी कार का परफेक्ट माइलेज आ जाएगा.

एक लीटर फ्यूल
ये पुराना तरीका है. हालांकि इसमें भी आपको कार जब रिजर्व का साइन दे तब ध्यान रखना होता है. कार के रिजर्व में आते ही इसमें एक या दो लीटर पेट्रोल या डीजल डलवाएं. इस दौरान ये ध्यान रखें कि कितने लीटर तेल डलवाने पर रिजर्व का साइन चला जाता है. यदि एक लीटर में आपकी गाड़ी का रिजर्व साइन चला जाता है तो कैल्कुलेशन आसान हो जाएगी. अब आप कार के ट्रिप मीटर को जीरो कर लें. इसके बाद कार को ड्राइव करें. जब वापस रिजर्व का साइन आए तो ट्रिप मीटर में आए किलोमीटर को नोट कर लें. यही आपकी कार का सही माइलेज होगा.

Tags: Auto News, Car Bike News

.