हाइलाइट्स
Nexon EV सेगमेंट की बेस्टसेलर बनी हुई है.
कंपनी इस ईवी को अपडेट करने जा रही है.
9 सितंबर से इसकी बुकिंग्स शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली. 2023 Tata Nexon EV को कंपनी नई ब्रांड आइडेंटिटी के साथ मार्केट में लाने वाली है. कंपनी इसे Nexon.ev मोनिकर के साथ बाजार में लाने वाली है. नए वेरियंट के लिए बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होने वाली है. वहीं 14 सितंबर को इसकी कीमत से पर्दा उठ जाएगा. इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ही कंपनी इस कार के पेट्रोल वर्जन को भी 14 सितंबर को पेश करेगी.
बात करें इस Nexon EV की डिजाइन को तो यह कार Tata Curvv कान्सेप्ट के डिजाइन से काफी इंस्पायर्ड है. कार के फ्रंट में स्लेटेड ग्रिल डिजाइन दिया गया है. इसके बंपर के लुक को भी कंपनी ने रिवाइज किया है जिससे इसे फ्रेश लुक दिया जा सके. इसके अलावा नए वर्जन में स्प्लिट हेडलैम्प्स, फ्रेश लुक वाले LED लाइटिंग एलिमेंट्स भी इस वर्जन में देखने को मिलेंगे. रियर बंपर भी पिछले वर्जन से कुछ अलग होगा.
यह भी पढ़ें : भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की आने वाली है ‘बाढ़’, फोक्सवैगन, स्कोडा और महिंद्रा मिला सकते हैं हाथ
Nexon EV: इंटीरियर
बात करें इस कार के इंटीरियर की तो इसमें सबसे बड़ा विजिबल चेंज 12.3 इंच की टचस्क्रीन है जो 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर से पेयर किया गया है. नए वर्जन में (HVAC) हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडिशनिंग कंट्रोल्स दिए गए हैं. फेसलिफ्ट में टू-स्पोक स्टियरिंग व्हील दिया गया है. यह कार बिल्ट-इन डैशकैम, कनेक्टेड कार टेक, ओवर-द-एयर अपडेट्स, वायरसेल चार्जिंग, वायरलेस एपल कार प्ले, Android Auto, एयर प्योरिफायर, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वाइस कमांड्स जैसे लेटेस्ट अपमार्केट फीचर्स से लैस है.
.
Tags: Auto News, Electric Car, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 20:34 IST
.