अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में एक मामूली विवाद में एक दबंग ने एक बुजुर्ग के गोली मार दी.जिससे बुजुर्ग के हाथ में गोली लगने से उसका पंजा उड़ गया. वहीं गोली के छल्ले उसके सीने में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वही दबंग का बुजुर्ग के गोली मारने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है किस प्रकार से दबंग अपने हाथों में बंदूक लेकर जा रहा है और जाते ही बुजुर्ग के ऊपर फायर झोंक देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामूली विवाद में चली गोली
दरअसल कानपुर महानगर के जाजमऊ इलाके में नई बस्ती हाशमी रोड पर रहने वाले केमिकल व्यापारी अर्शी के घर के बाहर बालू पड़ी हुई है. जिस पर कई बच्चे खेल रहे थे. अर्शी ने पास में रहने वाले वसीम के 8 साल के एक बच्चे को दबोच लिया और उसके कई थप्पड़ मार दिए और गाली गलौज करने लगा. इसके बाद वसीम अर्शी के घर पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हुई .थोड़ी देर बाद अर्शी अपनी राइफल लेकर घर के बाहर निकला और गाली गलौज करते हुए वसीम के घर पहुंचा और देखते ही देखते वसीम के ऊपर फायर झोंक दिया. वसीम ने झुक कर खुद को बचा लिया लेकिन गोली वसीम के पिता सगीर को लग गई जिसके बाद मोहल्ले के लोग अर्शी से चिपक गए. वह सभी को धमकाते हुए वहां से निकल गया. वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक दबंग ने बुजुर्ग के ऊपर बंदूक से फायर की है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं हमलावर फरार है पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.
.
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 20:31 IST