करनाल में सैर करने निकले युवक की मौत: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सुनार का काम करता था ललित

196

करनाल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक ललित की फाइल फोटो।

हरियाणा के जिले करनाल के नेशनल हाईवे पर कर्ण लेख पर युवक की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।

सेक्टर-13 निवासी इश्वर चंद ने बताया कि उसक लड़का ललित(28) व उसके दो दोस्त कल देर शाम को हाईवे पर किसी खाना खाने गए थे। रात ज्यादा होने के कारण उन्होंने वहीं पर होटल में रूम ले लिया और वहीं सो गए। आज सुबह करीब 4 बजे उसके बेटे की मौत की सूचना उन्हें मिली थी।

पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक क परिजन।

पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक क परिजन।

दोस्तों ने दी परिवार को सूचना

इश्वर चंद ने बताया आज ललित के दोस्तों को उसके पास फोन आया कि हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने सैर करते हुए ललित को टक्कर मार दी और वह अस्पताल में है। आप आ जाओं। जब वह अस्पताल पहुंचे तो ललित की मौत चुकी थी। लेकिन उसके शरीर पर चोटों के निशान देखने से लगा रहा है कि उसको किसी वाहन ने टक्कर नहीं मारी। उसकी हत्या की गई है।

सुनार का काम करता था ललित

​​​​​​​मृतक के पिता इश्वर चंद ने बताया कि उसके पास दो लड़के है और एक लड़की है। बड़े बेटे का नाम तनुज और छोटा ललित उसकी अब तक शादी नहीं हुई थी। उसके दोनों बेटे अपनी सुनार की दुकान पर काम करते थे। बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

​​​​​​​सदर थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

.