करनाल पहुंचे CM ने दी अभय चौटाला को नसीहत: बोले, मर्यादा में रहकर करनी चाहिए बयान बाजी, मोनू मानेसर पर कहा दोषी है तो पकड़ा जाएगा

92

करनाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जानकारी देते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो नेता अभय चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि एक राजनीतिक व्यक्ति को मर्यादा में ही रहकर ही बयान बाजी करनी चाहिए। इस दौरान CM ने मेवात हिंसा पर से जुड़े मोनू मानेसर के सवाल पर बोले उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी है तो वह पकड़ा जाएगा। अगर दोषी नहीं है तो छूट जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब मेवात हिंसा की कड़ी माने जाने वाले मोनू मानेसर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ने जवाब देते हुए कहा कि मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया। हम राज्स्थान पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे है। अगर व अपराधी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस के सहयोग के लिए हरियाणा पुलिस हर तरीके से तैयार है। दोषी है तो पकड़ा जाएगा और निर्दोष है तो छूट जाएगा। इसलिए कानून का भी नियम यही कहता है कि दोषी को बक्सा नही जाएगा और निर्दोष को पकड़ा ना जाएगा।

पलवल में हुई हिंदू संगठनों की पचायात पर ये कहा

मुख्यमंत्री ने पलवल में हुई हिंदू संगठनों की पंचायत को लेकर कहा कि। पंचायत में क्या निर्णय लिया गया है। इसके बार में अभी उन्हें कोई जानकारी है। उन्होंने कहा किसी भी संगठन व समाज के लोग समाज में सौहार्द बनाने के लिए कोई भी अपना कार्यक्रम करे, उसमे सरकार को कोई भी आपत्ति नहीं है। किसी समाज का दूसरे समाज के खिलाफ कोई बात करना उचित नहीं है। सौहार्द तभी बना रह सकता है जब एक दूसरे के साथ प्रेम प्यार से मिलकर रहा जाए।

उन्होंने कहा कि उनके पास पंचायत को जो भी निर्णय आए सरकार उसको देखेगी। दोबारा यात्रा निकाले जाने के सवाल पर CM ने कहा कि अभी सब 15 अगस्त की तैयारियों में लगे हुए है। अभी यात्रा को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है, जब यात्रा निकलेगी या यात्रा का विषय आएगा तो उसके बाद ही बात की जाएगी।

अभय चौटाला को लेकर भी बोले

वहीं इस दौरान उन्होंने अभय सिंह चौटाला को उनके ऊपर दिए गए बयान को लेकर कहा कि ये लोग विपक्षी दल के लोग है। हम उनके ऊपर कोई रोक नहीं लगा सकते वो जो मर्जी हमारे बारे में बोले। लेकिन जो भी बोले वह मर्यादा में बोलना चाहिए। मर्यादा में रह कर ही बयान बाजी करनी चाहिए। वो एक राजनीतिक व्यक्ति है और राजनीतिक पार्टियों का हम भी सम्मान करते है।

खबरें और भी हैं…

.