कम बजट कार में बड़ा बूट स्पेस, ये हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्‍शंस

214

06

Tata Nexon: बूट स्पेस के मामले में टाटा की नेक्सॉन भी पीछे नहीं है. कार में 350 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है. कार की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है. नेक्सॉन इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल तीन इंजन ऑप्‍शन के साथ्‍ज्ञ अवेलेबल है. इस लिस्ट में नेक्सॉन इकलौती ऐसी कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग्स में 5 स्टार मिले हैं.

.