इस कार की डिमांड से हैरान हुई कंपनी, ‘भीड़’ देखकर रोकनी पड़ी बुकिंग

36
ख़बर सुने

हाइलाइट्स

टोयोटा रुमियन की बुकिंग हुई बंद.
कार को ग्राहक कर रहे खूब पसंद.
मारुति अर्टिगा से प्रेरित है डिजाइन.

नई दिल्ली. टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई एमपीवी रुमियन (Toyota Rumion) को लॉन्च किया था. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी बुकिंग पर रोक लगा दिया है. जानकारी के अनुसार, इस नई कार की भारी बुकिंग के वजह से कारों का बैकलॉग बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए कंपनी ने अस्थाई तौर पर बुकिंग को बंद कर दिया है. आपको बता दें कि बैकलॉग के बढ़ने से कंपनी को कारों डिलीवर करने में अधिक समय लगता है.

हालांकि, रुमियन की बुकिंग बंद कर दी गई है, लेकिन ग्राहक इसके पेट्रोल वेरिएंट को अब भी बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि टोयोटा रुमियन मारुति अर्टिगा का रिबैज्ड वर्जन है. हालांकि इस कार में कंपनी ने कई बदलाव किये हैं लेकिन इसके डिजाइन में आपको अर्टिगा की झलक देखने को मिलेगी. कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल का डिजाइन इनोवा हाईक्रॉस के जैसा दिया है, जिससे एमपीवी का फ्रंट लुक नया लग रहा है. टोयोटा रुमियन का हेडलाइट, टेल लाइट, साइड और रियर डिजाइन मारुति अर्टिगा से प्रेरित है.

यह भी पढ़ें: इस गाड़ी का तोड़ न Maruti ढूंढ पाई और न ही Hyundai, 8.70 लाख की ये कार मजबूरी में खरीद रहे लोग

इंजन और गियरबॉक्स
टोयोटा रुमियन को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में लाया गया है. यह इंजन 104PS की पॉवर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी के दावे के अनुसार यह एमपीवी 20.5kmpl की माइलेज दे सकती है.

रूमियन एमपीवी सिर्फ 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है.

फीचर्स और कीमत
रुमियन एमपीवी एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ आती है. अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 10.29 लाख रुपये से 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है. इसे आप तीन वैरिएंट – S,G और V के साथ पांच एक्सटीरियर रंगों में खरीद सकते हैं.

Tags: Auto News, SUV, Toyota

.