इस इलेक्ट्रिक कार के पीछे ऐसी पागल हुई जनता, कंपनी ने बेच डाली 1 लाख कारें

91

हाइलाइट्स

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी से ग्रोथ हुआ है.
टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचती है.
नेक्साॅन ईवी कंपनी की टाॅप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है.

नई दिल्ली. पेट्रोल और सीएनजी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी और टैक्स छूट जैसे प्रावधान के वजह से भी लोगों को लाखों रुपये सस्ते में इलेक्ट्रिक कार मिल रही हैं. इलेक्ट्रिक कार को चलाने और मेंटेन करने में कम खर्च के वजह से भी लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कार का क्रेज तेजी से बढ़ा है और इसका सीधा फायदा टाटा मोटर्स को पहुंचा है. देश में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है. यानी हर 100 इलेक्ट्रिक कारों में से 80 कारें टाटा मोटर्स की होती हैं.

मौजूदा समय में कंपनी तीन इलेक्ट्रिक मॉडलों की बिक्री कर रही है जिसमें नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी शामिल हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने खुलासा किया है कि उसने देश में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर ली है. टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से पहले नंबर पर नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) रही. नेक्सॉन ईवी के अलावा टिगोर ईवी और टियागो ईवी की भी बिक्री अच्छी चल रही है.

यह भी पढ़ें: Exter के चक्कर में छोड़ दी मारुति की ये प्रैक्टिकल गाड़ी, अब पछता रहे लोग, 7.50 लाख में है परफेक्ट SUV

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें:
आम आदमी के बजट में इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी रेंज उपलब्ध कराने वाली टाटा मोटर्स एकमात्र वाहन निर्माता है. कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी है जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं टिगोर ईवी भारतीय बाजार में एकमात्र इलेक्ट्रिक सेडान है. इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

वहीं टाटा नेक्सॉन ईवी भारत में 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. नेक्सॉन ईवी फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. कंपनी नेक्सॉन ईवी को दो वेरिएंट, नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉन ईवी मैक्स में बेच रही है.

Tags: Cars, Electric Car, Tata Motors

.