इंडिया की सबसे ‘लाडली’ एसयूवी, खरीदना है तो जल्दी करें, कम हुआ वेटिंग पीरियड

187

हाइलाइट्स

यह कार मार्केट में आते ही हिट हो गई थी.
वेटिंग पीरियड 1 साल से ज्यादा हो गया था.
अब यह घटकर 3-4 महीने तक हो गया है.

नई दिल्ली. स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने साल 2021 में एक्सयूवी700 एसयूवी लॉन्च की थी. लॉन्च होने के बाद से ही इसे भारत में ग्राहकों का खूब प्यार मिला. इस कार को इंडियन बायर्स ने हाथों हाथ लिया. कार की लगातार बढ़ती डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी लगातार बढ़ता गया. आलम यह रहा कि देखते ही देखते इसके लिए वेटिंग पीरियड 13 महीने तक पहुचं गया. यानी एक कार खरीदने के लिए इंतजार 1 साल से भी ज्यादा.

अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है. क्योंकि इस कार पर वेटिंग पीरियड पहले की अपेक्षा काफी कम हो गया है. 13 महीने का वेटिंग पीरियड घटकर अब 3-4 महीने हो गया है.

यह भी पढ़ें : टाटा का गेम बजाने आ रही मारुति की इलेक्ट्रिक कार, पहली बार नजर आया लुक

किस वेरियंट के लिए कितना वेटिंग पीरियड
इस कार के एंट्री लेवल वेरियंट MX, और AX3 ट्रिम्स के लिए वेटिंग पीरियड सबसे कम है. वहीं अगर आप टॉप स्पेक AX7L वेरियंट खरीदते हैं तो आपको 9 महीने तक इंतजार अभी भी करना पड़ेगा. एंट्री लेवल मॉडल्स के लिए 3-4 महीने का वेटिंग पीरियड है. AX7 मॉडल के लिए आपको 8-9 महीने वेट करना होगा. AX5 ट्रिम का वेटिंग पीरियड अब घटकर 6 महीने हो गया है.

यह भी पढ़ें : अब अर्टिगा हुई पुरानी, सामने आया इनविक्टो एमपीवी का पहला लुक, ये 5 खूबियां बदल देंगी खेल

इंजन और पावर
XUV700 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200hp और 380Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन भी मिलता है, जो दो स्टेट्स – 155hp, 360Nm और 185hp के साथ 420Nm (AT के साथ 450Nm) में उपलब्ध है.

दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं, AWD एक ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है, हालांकि केवल डीजल AT AX7 और AX7L वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra

.