अंदर की खबर, ये कंपनी इसी साल बंद करने जा रही है खास SUV!

146

हाइलाइट्स

जीप ने कंपास का पेट्रोल वेरिएंट इसी साल बंद कर दिया था.
अब जीप कंपास डीजल को भी बंद करने की योजना बना रही है.
जल्द ही कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें बाजार में दिखेंगी.

नई दिल्ली. स्क्रैपीज पॉलिसी आने के बाद और डीजल गाड़ियों की ओर से लोगों का मन उठने के साथ ही अब कंपनियों ने इन गाड़ियों के नए मॉडलों को बनाना लगभग बंद कर दिया है. वहीं जो गाड़ियां पहले से मौजूद हैं उन पर भी अब संकट के बादल से ही दिखते नजर आ रहे हैं. आए दिन आ रही डीजल कारों को बंद करने की खबरों ने भी लोगों को अब इन गाड़ियों से दूर कर दिया है. पिछले एक साल में डीजल कारों की सेल में जबर्दस्त गिरावट भी देखने को मिली है. वहीं दूसरी तरफ अब कंपनियां भी धीरे धीरे अपनी डीजल कारों का प्रोडक्‍शन बंद कर रही हैं. ऐसी ही एक कंपनियों में दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी भी है जो अपनी लगभग सभी एसयूवी में डीजल इंजन को डिस्कंटिन्यू करने जा रही है. यानि अब इस कंपनी की गाड़ियों में कुछ ही समय बाद डीजल इंजन देखने को नहीं मिलेगा.

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं जीप की. जीप अपनी सबसे फेमस कंपास एसयूवी से डीजल इंजन को जल्द ही डिस्कंटिन्यू करने जा रही है. पहले भी जीप इस संबंध में बयान जारी कर चुकी है कि कंपनी की गाड़ियों में 2025 तक डीजल इंजन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अब कंपास से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः इस SUV में मिलेगा 22 का माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार लुक्स, नहीं की है बुक तो जल्दी करें वरना….

बंद हो जाएगा डीजल इंजन
सूत्रों के अनुसार कंपास में कंपनी इसी साल से डीजल इंजन को ‌डिस्कंटिन्यू कर सकती है. ऐसा करने के साथ ही कंपास का कोई भी वेरिएंट बाजार में मौजूद नहीं होगी क्योंकि पहले ही कंपास पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स बंद किए जा चुके हैं. हालांकि आने वाले समय में कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के भी प्लान हैं लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि इंडिया में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ही कंपास है.

जीप कंपास का पेट्रोल वेरिएंट कंपनी ने इसी साल बंद कर दिया था.

बेहतरीन माइलेज और जबर्दस्त पावर
जीप कंपास में कंपनी 2.0 लीटर का डीजल इंजन देती है. इस इंजन को फिएट ने बनाया है और ये अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही पावर के लिए भी जाना जाता है. इसी इंजन का इस्तेमाल टाटा अपनी एसयूवी हैरियर में भी करती है. इस इंजन के साथ माइलेज भी शानदार मिलता है. कंपनी का दावा है कि कंपास डीजल करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

क्या है कीमत
कंपास की कीमत की बात की जाए तो ये 21.73 लाख रुपये से 32.07 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध है. कार में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन मिलता है. वहीं फीचर्स की बात की जाए तो ये कई प्रीमियम कारों को इसमें पीछे छोड़ती है.

Tags: Auto News, Car Bike News

.