एक तरफ़ा प्यार में पड़े युवक ने खुद को गोली से उड़ाया :

155

राजस्थान के एक युवक ने संभवत: प्रेम प्रसंग के एक मामले में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. महिला का कहना है कि युवक ने उससे पिछले कुछ सालों में लाखों रुपए भी उधार लिए हैं. पिछले कुछ समय से वह महिला को परेशान भी कर रहा था.

Buy Prextex Grave Dead Body for Creepiest Haunted House Halloween Prop  Decorations (5 ft) Online at Low Prices in India - Amazon.in

उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक युवक युवक की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. युवक के इस कदम से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को जानकारी दे दी है. मामला एक तरफा प्यार से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है. लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. एसएसपी पंकज भट्ट ने खुद मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि राजस्थान हनुमानगढ़ मार्केट, सिंगारिया निवासी सौरभ पांडे का करीब 4 वर्ष पूर्व नैनीताल निवासी महिला रीना पांडे से सोशल साइट पर संपर्क हुआ. इस दौरान वह एक म्यूजिक ऐप के जरिए संपर्क में आए. जिसके बाद दोनों में बातचीत होना शुरू हो गया. बातचीत बढ़ने लगी तो दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए. वह बीते गुरुवार को महिला से मिलने नैनीताल पहुंचा था. जिसके बाद वह महिला से संपर्क करने लगा.

Gauri Lankesh murder: Forensic experts to reconstruct crime scene

हालांकि इस मामले में महिला का कहना है कि युवक ने उससे पिछले कुछ सालों में लाखों रुपए भी उधार लिए हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह महिला को परेशान कर रहा  था, जिसके चलते उसने युवक को फोन पर ब्लॉक किया हुआ था. यही कारण है कि दोनों के बीच बात नहीं हो पा रही थी. महिला के अनुसार शुक्रवार तड़के जब उसने घर का दरवाजा खोला तो ठीक सामने सौरभ अचेत पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गई.

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि फिलहाल प्रकरण में जांच की जा रही है. प्रथम मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. युवक के सीने से गोली आरपार हुई है. घटनास्थल से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है. युवक से मिले मोबाइल फोन पर महिला से चैटिंग समेत  अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने सुरक्षित रखे हैं. फॉरेंसिक टीम को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगे.