पति की गैरमौजूदगी में पत्नी हुई गर्भवती, उठे सवाल तो हुआ बड़ा खुलासा

141

भिंड जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने ही ससुर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। नवविवाहिता तीन महीने की गर्भवती है, उसका आरोप है कि पति की गैरमौजूदगी में ससुर ने उसके साथ गंदा काम किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

How to Wear Saree during Pregnancy - 8 Tips & Different Styles

प्रेग्नेंट हुई तो उठे सवाल खुला बड़ा राज

घटना भिंड के मालपुर थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक जालौद जिले के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती पिंकी (बदला हुआ नाम ) की शादी करीब एक साल पहले मालनपुर कस्बे में रहने वाले पोला (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। पोला प्राइवेट काम करता है और ज्यादातर दिनों तक दूसरे शहरों में रहता है। पति की गैर मौजूदगी में जब बीते दिनों पत्नी पिंकी तीन महीने की गर्भवती हुई तो पति और परिवार वालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाए। पति और परिवारवालों को जब पिंकी ने सच्चाई बताई तो उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई।

Tripura: Two cases of rape of minors in 48 hours | North East India  News,The Indian Express

ससुर ने किया मुंह काला

पीड़िता पिंकी ने अपने चरित्र पर उठे सवालों का जवाब देते हुए अपनी आपबीती पति व सास को बताई उसने बताया कि पति की गैरमौजूदगी में एक दिन ससुर ने अकेला पाकर उसके साथ रेप किया था। पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने पिता को भी दी और थाने में आरोपी ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक फैक्ट्री में नौकरी करता है।