जाने मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या होता है अंतर, जाने दोनों टाइटल के क्या है मतलब

187

बीती 12 दिसंबर, 2021 की तारीख को इजराइल में 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन किया गया था जिसमें हमारे भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 के इस खिताब को अपने नाम करके दोबारा से एक इतिहास रच दिया| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको मिस यूनिवर्स से जुड़ी एक ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको शायद ही पता होगी| दरअसल अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड नाम के दो खिताबों के बीच क्या अंतर है, यह बताने जा रहे हैं| तो चलिए हम अपनी यह पोस्ट शुरू करते हैं…

क्या है मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड?

बात करें अगर हिंदी अर्थ की तो मिस वर्ल्ड का अर्थ जहां विश्व सुंदरी होता है, वहीं दूसरी तरफ मिस यूनिवर्स शब्द का अर्थ ब्रह्मांड सुंदरी होता है|

बात करें अगर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की तो, इसमें हर साल विभिन्न देशों की कई महिलाएं हिस्सा लेती हैं और इसमें उन महिलाओं के चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ ह्यूमर और अन्य प्रतिभाओं का आकलन करते हुए जूरी मेंबर्स मिलकर मिस यूनिवर्स बनने वाली लड़की का चयन करते हैं|

वही बात करें अगर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तो यह भी मिस वर्ल्ड जैसी ही एक प्रतियोगिता होती है जिसका आयोजन हर साल मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा किया जाता है| जानकारी के लिए बता दें, साल 1952 में एक कपड़ों की कंपनी पेसिफिक मिल्स द्वारा कैलिफोर्निया में इसकी शुरुआत की गई थी|

यह दोनों ही प्रतियोगिताएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सुंदर प्रतियोगिताएं हैं जिसके ऑर्गेनाइजर अलग-अलग देशों से आते हैं| जैसे कि 1951 में पहली बार यूनाइटेड किंगडम द्वारा किया गया था जिसके बाद 1952 में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में आयोजित किया गया था|

मिस वर्ल्ड की बात करें तो इसकी शुरुआत एलिक मोर्ले द्वारा की गई थी जिनकी पत्नी जूलिया मोर्ले वर्तमान समय में मिस वर्ल्ड की प्रेसिडेंट है| वही अगर बात करें मिस यूनिवर्स की तो इसकी प्रेसिडेंट पोला सौगाट है और इनके पहले डोनाल्ड ट्रंप इस के प्रेसिडेंट रह चुके हैं|

इन देशों का रहा है सबसे अधिक बोलबाला

बात करें अगर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तो इसमें तकरीबन 100 से अधिक देशों की महिलाएं भाग लेती हैं, जो की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से कहीं ज्यादा अधिक है| इसके अलावा अगर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की बात करें तो, अभी तक सबसे अधिक बार वेनेजुएला ने सबसे अधिक मिस वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं दूसरी तरफ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने सबसे अधिक बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है|

भारत की मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स

जानकारी के लिए बता दें, रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या रॉय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000), मानुषी छिल्लर (2017) ने अभी तक मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किए हैं|

इनके अलावा अगर मिस यूनिवर्स की बात करें तो सुष्मिता सेन (1994), लारा दत्त (2000), हरनाज संधु (2021) ने अभी तक मिस यूनिवर्स के किताबों को जीता है| बताते चलें, हरनाज कौर संधू ने पूरे कई सालों बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम किया है|