बदलते परिवेश में शादी समारोह के तौर-तरीकों में भी बदलाव आ रहा है। बड़े शहरों की तरह सहारनपुर के तीतरो में भी एक अनोखा मामला सामने आया है। तीतरो निवासी एक युवक की शादी अमेरिका के वांशिगटन में चंद मित्रों के साथ हुई, जबकि माता-पिता व परिवार के अन्य बुजुर्गों ने ऑनलाइन ही दोनों को आशीर्वाद दिया। बताया गया कि शुक्रवार को हल्दी की रस्म तीतरो से हुई, जबकि सोमवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी राजकुमार सिंह के बेटे राजकमल ने देहरादून के एक प्रतिषठित स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। अब वह इन दिनों अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्कॉलर है। उसकी सगाई दो साल पहले स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप कर रही तमिलनाडु के सेलम निवासी राजलक्ष्मी से हुई थी। कोरोना काल के चलते कई बार शादी की तारीख तय हुई, लेकिन कभी लॉकडाउन तो कभी कोरोना के कारण शादी की तारीखें बदलती रहीं।
आखिर अब अंत में दोनों के परिजनों ने तय किया कि शादी वांशिगटन में ही चंद मित्रों व वहां रह रहे रिश्तेदारों की उपस्थिति में होगी। इसके बाद 29 नवंबर की रात को वहीं के शिव-विष्णु मंदिर में शादी संपन्न हुई। खास बात यह है कि शादी समारोह का तीतरो में दूल्हे के घर पर लाइव प्रसारण हुआ और परिवार के लोग ऑनलाइन ही शादी का हिस्सा बने। इस दौरान परिजन व रिश्तेदारों ने यहीं से ऑनलाइन आशीर्वाद दिया।
दूल्हे के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि दुल्हन के पिता वी. एस. अशोक और माता सुकन्या वहां पहुच गए हैं, जबकि हमारी तरफ से लड़के की बुआ का बेटा योगेश पहुंचा है। वह वहीं पर रहता है। उधर, दूल्हे की माता रेखा रानी ने सभी रस्मों को ऑनलाइन घर से ही पूरा किया। वह अपने बेटे की शादी को लेकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि बदलते समय में वैवाहिक रस्मों को दूसरे तरीके से करके भी उनका बेटा शादी के बंधन में बंध रहा है, यह बड़ी खुशी की बात है।
वहीं बहन उत्तरा चैधरी भी लैपटॉप पर हल्दी की रस्म करते हुए काफी खुश नजर आईं। उसने कहा कि उसके भाई भले ही सात समंदर पार शादी कर रहा है, लेकिन भाई के सिर पर सेहरा सजा देख परिवार के सभी लोग बेहद खुश हैं।