क्लीनिक पर बुलाकर डॉक्टर कर रहा था महिला का रेप, जानिए क्या है पूरा मामला

249

ग्वालियर में एक झोलाछाप डॉक्टर एक महिला को ब्लैकमेल कर बीते करीब डेढ़ साल से अपनी हवस का शिकार बना रहा था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला के पड़ोसी को डॉक्टर की हरकतों पर शक हुआ तो उसने अपने स्तर पर मामले की जांच की और कुछ दिन तक डॉक्टर की हरकतों पर नजर रखी। बाद में लोगों की मदद से डॉक्टर को रंगेहाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डॉक्टर ने नशीली दवाई देकर महिला की अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं जिन्हें वायरल कर वो महिला को ब्लैकमेल कर रहा था।

डॉक्टर कैसे बनें (How to become a doctor in Hindi) - मेडिकल कॅरियर्स ऑप्शंस

नशीली दवा देकर खींचीं अश्लील तस्वीरें

मामला शहर के मुरार थाना इलाके का है जहां काशीपुरा में रहने वाली विवाहित महिला शिला (बदला हुआ नाम) ने डॉक्टर के खिलाफ रेप की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराते हुए शिलाने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी तब वो डॉक्टर वीरेन्द्र कौशल के क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। इसी दौरान डॉक्टर वीरेन्द्र कौशल ने नशीली दवा खिलाकर उसे बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि उसने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली हैं। अगर उससे संबंध नहीं बनाए तो वो तस्वीरों को वायरल कर देगा। जिससे बदनामी तो होगी ही साथ ही पति भी छोड़ देगा। जिससे शिलाडर गई और डॉक्टर की हवस का शिकार बनती रही।

18-Yr-Old Claims Pune Doctor Raped Her At His Clinic - SheThePeople TV

कोर्ड वर्ड के जरिए महिला को बुलाता था

बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने शिला(बदला हुआ नाम) को एक कोड वर्ड दिया था और इसी कोड वर्ड के जरिए वो शिलाको क्लीनिक खाली होने पर मिलने के लिए बुलाता था। आरोपी डॉक्टर वीरेन्द्र की करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब शिलाके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी हरकतों पर शक हुआ। कुछ दिन तक पड़ोसी ने झोलाछाप डॉक्टर की हरकतों पर नजर रखी और अब उसे रंगेहाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पकड़े जाने पर शिलामें भी हिम्मत आई और उसने पुलिस में अपने साथ हुए जुल्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।