Splendor खरीदने की है प्लानिंग तो जेब ढीली करने के लिए हो जाएं तैयार!

312

हाइलाइट्स

हीरो मोटोकॉर्प की सभी गाड़ियों के दामों में इजाफा हो गया है.
कंपनी ने इसके पीछे ओबीडी 2 ट्रांजिशन कारण बताया है.
इससे पहले कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा के दाम बढ़ाए थे.

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को अचानक बड़ा झटका दे दिया है. यदि आप भी हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर 3 जुलाई से कीमतों में बढ़त की बात कही है. कंपनी के अनुसार बीएस 6 स्टेज 2 यानि ओबीडी 2 के मानकों के हिसाब से 1 अप्रैल 2023 के बाद बनाई गई सभी बाइक्स और स्कूटर में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसके चलते कीमतों में भी इजाफा हुआ है.

हीरो मोटोकॉर्प से मिली जानकारी के अनुसार अब कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की खरीद पर एक्स शोरूम कीमत में 2 फीसदी का इजाफा ग्राहकों को देना होगा. कंपनी का कहना है कि ये बढ़त काफी कम की गई है और बदलाव के कारण लगातार आ रहे आर्थिक भार को कम करने का प्रयास है.

यह भी पढ़ें : 4 पहियों पर चलता हुआ महल अब आप भी करवा सकते हैं बुक, टोयोटा लेकर आई धांसू स्कीम, बस 2 लाख का होगा खर्च

पहले भी की थी बढ़त
इससे कुछ ही समय पहले हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा की कीमत भी बढ़ा दी थी. इसके पीछे कंपनी ने फेम 2 सब्सिडी के कम हो जाने का कारण बताया था. हालांकि इस दौरान लगभग सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए थे. वहीं विदा वी1 प्रो की कीमतों में कंपनी ने करीब 6 हजार रुपये की बढ़त की थी. इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम बढ़ने के बाद इनकी सेल में भी कुछ कमी देखने को मिली थी.

क्या कहा कंपनी ने
फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बयान में कहा है कि ग्रामीण इलाकों में बिक्री बढ़ी है जो काफी अच्छे संकेत हैं. वहीं कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में मांग और ज्यादा होगी. वहीं कंपनी ने कीमतों की बढ़ाेतरी के पीछे केवल ओबीडी 2 ट्रां‌जिशन के बदलाव को कारण बताया है. वहीं कंपनी ने कहा है कि दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों पर बढ़ने वाले बोझ को कम करने के लिए वे लगातार फाइनेंशियल स्कीम्स को जारी रखेंगे. गौरतलब है कि ये पिछले एक साल के दौरान दूसरी बार है कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स और स्कूटरों के दामों में इजाफा किया हो.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hero motocorp, Hero Splendor

.