बड़ा हादसा: कुल्लू खाई में गिरी स्कूल बस बच्चों समेत 16 पैसेंजर्स की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

134

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा बस हादसा हुआ है।  यहां सोमवार सुबह सैंज घाटी में एक बस खाई में गिर गई है।  बस में कुल 45 लोग सवार बताये जा रहे हैं, इसमें से 16 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।  बस में कुछ बच्चे भी मौजूद थे जो कि स्कूल जा रहे थे।  यह प्राइवेट बस रास्ते से गुजरते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी।  उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक छात्रा भी शामिल है। वहीं तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है।

बताया जा रहा है कि शव बस के अंदर फंसे हुए हैं। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में कुल 45 लोग सवार थे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।